झारखंड

jharkhand

ढुल्लु महतो का जेएमएम के साथ कांग्रेस पर जुबानी हमला, कहा- शिबू ने झारखंड को लूटने - लुटेरा पैदा करने का किया काम

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2024, 11:01 AM IST

Dhullu Mahato targeted JMM. भाजपा के विधायक ढुल्लू महतो लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमला बोलते हैं. इस बार गिरिडीह में भी शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार के खिलाफ जुबानी हमला बोला और कई आरोप भी लगाए.
MLA Dhullu Mahato targeted JMM and Congress
MLA Dhullu Mahato targeted JMM and Congress

विधायक ढुल्लू महतो का जेएमएम और कांग्रेस पर बयान

गिरिडीहः बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन के साथ- साथ सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जुबानी हमला बोला है. ढुल्लू महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन जहां भी जाते हैं यह बताने का प्रयास करते हैं कि शिबू सोरेन ही झारखंड के भाग्य विधाता हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि शिबू सोरेन ने शुरू से झारखंड को लूटने और लुटेरा पैदा करने का काम किया है. कहा कि वो दिन हम कैसे भूल जाए जब पीरटांड आने में लोगों को डर लगता था. मेरा भी मामा घर पीरटांड है और मुझे में यह डर लगता था कि यहां आने पर कहीं कोई हमें गोली न मार दे लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने तो यहां की दशा बदली. गोली बंदूक के जोर पर आतंक फैलाने वालों के दिन लद गए.

पीएम मोदी की वजह से कश्मीर जा सके राहुलःआज कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि राहुल गांधी कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा कर रहे हैं. आज राहुल गांधी बैखौफ होकर कश्मीर जा रहे हैं लेकिन इनके बाप-दादा जो देश के प्रधानमंत्री रहे वे कभी कश्मीर नहीं जा सके. उनके अंदर हिम्मत ही नहीं हुई कि वे कश्मीर में बैखौफ घूम सके. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से राहुल कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पैदल ही जा रहे हैं.

मजदूरों की मौत पर उठायी आवाज तो कर दिया मुकदमाःधनबाद में कोयला के अवैध खनन के दौरान मजदूरों की मौत होती रही. यहां सबसे ज्यादा गिरिडीह के मजदूर मारे गए और जब भी इस बात को विधानसभा में उठाया तो हेमंत सोरेन ने मुकदमा करवा दिया.

लूटने के लिए सत्ता में आए हैं गिरिडीह विधायकःगिरिडीह विधायक पर भी ढुल्लू महतो ने हमला बोला. कहा कि यहां के विधायक गलत का सहयोग देते हैं. कहा कि यहां के विधायक लूटने के लिए सत्ता में आए हैं. आरोप लगाया कि जमीन की घेराबंदी में मुख्यमंत्री और विधायक मिले हुए हैं. यह भी कहा कि सरकार, हेमंत सोरेन, स्थानीय विधायक का विरोध करना जरुरी है. ढुल्लू महतो गिरिडीह के माथाडीह पहुंचे थे. यहां कंबल बांटा इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे भी साथ में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details