ETV Bharat / state

धनबाद में भू-धंसान, जमीन में समा गया पूरा कमरा, बाल-बाल बचे परिवार के लोग - Landslide in Dhanbad

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 11:13 AM IST

Updated : May 23, 2024, 12:45 PM IST

Landslide in Dhanbad. धनबाद में भू-धसान से एक घर का कमरा जमींदोज हो गया. घर में रहने वाला पूरा परिवार किसी तरह बाल-बाल बचा. भू-धसान के बाद गैस रिसाव भी शुरू हो गया है.

Landslide in Dhanbad
भू-धसान की तस्वीर (ईटीवी भारत)

धनबाद में भू-धसान (ईटीवी भारत)

धनबाद: कतरास केलुडीह में बुधवार की देर रात एक घर का कमरा तेज आवाज के साथ जमीन में धंस गया. भू-धंसान से मकान मालिक समेत पूरा परिवार बाल-बाल बच गया. भू-धंसान से बने गोफ से लगातार गैस का रिसाव हो रहा है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से घर में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. घटना के घंटों बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी हालचाल लेने के लिए भी मौके पर नहीं पहुंचा है.

कतरास थाना क्षेत्र के केलुडीह में तेज आवाज के साथ जमीन धंसने की घटना घटी. जमीन धंसने से एक कमरा जमीन में समा गया. कमरे में रखा सामान भी जमीन में धंस गया. गनीमत यह रही कि घर के लोगों की नजर कमरे में पड़ी दरारों पर पड़ गई और वे बिना देर किए दूसरी ओर चले गये. जिससे उनकी जान बच गयी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घर का सामान जमीन में दब जाने से परिवार के सदस्यों को आर्थिक नुकसान हुआ है.

भू-धंसान वाली जगह से लगातार जहरीली गैस का रिसाव भी हो रहा है. गैस रिसाव से लोग विचलित हो रहे हैं. घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग दहशत में हैं. घटना के कई घंटे बीत जाने के बावजूद बीसीसीएल के स्थानीय आला अधिकारी पीड़ितों की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं.

पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि बुधवार को बारिश हुई थी. बारिश के बाद रात आठ बजे जमीन दरकने की आवाज आयी. पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. आवाज बढ़ने पर वे घर के कमरे की ओर आये तो देखा कि जमीन फट रही है. आनन-फानन में सभी लोग कमरे से निकलकर दूसरी ओर भाग गये. अचानक पूरा कमरा सामान सहित ढह गया. किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन घर का सारा सामान जमीन में दब गया. उनकी मांग है कि उन्हें सुरक्षित जगह पर बसाया जाए और जो आर्थिक नुकसान हुआ है उसकी मदद दी जाए.

यह भी पढ़ें: Landslide in Dhanbad: धनबाद में फिर भू-धसान, मस्जिद पर मंडराया खतरा, ऊपर वाले के हाथों में अब लोगों की जिंदगी

यह भी पढ़ें: Landslide In Giridih: गिरिडीह में फिर भू धसान, जमींदोज होने से बचा CCL का बुलडोजर

यह भी पढ़ें: धनबाद में हुए भू-धसान क्षेत्र का आईजी ने किया निरिक्षण, कहा- रोडमैप तैयार कर डोजरिंग की जरूरत

Last Updated : May 23, 2024, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.