ETV Bharat / state

बीडीओ की बेटी ने आखिर क्यों उठाया यह खौफनाक कदम.... - BDO daughter suicide - BDO DAUGHTER SUICIDE

BDO daughter committed suicide. लोहरदगा में प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. मामला लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड मुख्यालय का है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.

BDO daughter committed suicide
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : June 16, 2024 at 11:06 AM IST

2 Min Read

लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. इस घटना से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पेशरार थाना को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लोग इस बात से हैरान हैं कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया.

पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की की बेटी तमन्ना झरना तिर्की (18 वर्ष) ने आत्महत्या की है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. शनिवार देर रात अपने क्वार्टर लौटने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पेशरार थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी रविवार को हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, तमन्ना झरना तिर्की ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. तमन्ना किसी की शादी में अपने गांव गई थी. जहां से वह परसों ही लौटी थी. इसी बीच शनिवार की देर शाम उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि फिलहाल किसी भी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.

इस मामले में किस्को सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

लोहरदगा: जिले के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने सरकारी क्वार्टर में आत्महत्या कर ली. इस घटना से सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पेशरार थाना को दी गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. लोग इस बात से हैरान हैं कि प्रखंड विकास पदाधिकारी की बेटी ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया.

पेशरार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की की बेटी तमन्ना झरना तिर्की (18 वर्ष) ने आत्महत्या की है. घटना शनिवार देर शाम की बताई जा रही है. शनिवार देर रात अपने क्वार्टर लौटने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पेशरार थाना को दी. सूचना मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी समेत कई प्रशासनिक अधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी रविवार को हुई. स्थानीय लोगों के अनुसार, तमन्ना झरना तिर्की ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी. तमन्ना किसी की शादी में अपने गांव गई थी. जहां से वह परसों ही लौटी थी. इसी बीच शनिवार की देर शाम उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि फिलहाल किसी भी स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है.

इस मामले में किस्को सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में स्क्रैप कारोबारी ने की आत्महत्या, परिजनों ने स्क्रैप सिंडिकेट से जुड़े कारोबारियों पर लगाए गंभीर आरोप - Scrap trader suicide

यह भी पढ़ें: हथेली पर प्रेमी का नाम लिख महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

यह भी पढ़ें: पलामू में संदेहास्पद स्थिति में विवाहिता की मौत, मायका पक्ष ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप - Woman Dies In Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.