हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

अटल टनल में पलटी तेज रफ्तार ऑल्टो कार, सोशल मीडिया में हादसे का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:35 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 4:39 PM IST

Car Overturned In Atal Tunnel: बीती गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कार अटल टनल में पलट गई. हादसे में कार सवार दो लोगों को चोटे आई है. वहीं, इस हादसे का वीडियो टनल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
अटल टनल में पलटी तेज रफ्तार ऑल्टो कार

अटल टनल में पलटी तेज रफ्तार ऑल्टो कार

कुल्लू:पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल जहां लाहौल के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है. वहीं, अटल टनल को देखने के लिए हर साल लाखों की संख्या में भी सैलानी मनाली का रुख कर रहे हैं. ऐसे में अटल टनल का रोमांच हर किसी को रोमांचित कर रहा है, लेकिन तेज रफ्तारी के चलते अटल टनल के भीतर वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. बीती शाम भी एक तेज रफ्तार ऑलटो कार टनल के अंदर अनियंत्रित होकर पलट गई.

वहीं, इस दुर्घटना का वीडियो अटल टनल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस सड़क दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों को हल्की चोट आई है, लेकिन इससे पहले भी तेज रफ्तारी के चलते टनल के भीतर कई सड़क हादसे हो चुके है.

जानकारी के अनुसार बीती शाम एक ऑल्टो कार काफी तेज गति से अटल टनल के भीतर से गुजर रही थी. तभी ड्राइवर का नियंत्रण कार पर से खो गया और कार बीच टनल में पलट गई. जिसके चलते थोड़ी देर यहां पर वाहनों का भी जाम लग रहा. अन्य गाड़ी ड्राइवरों की मदद से कार में फंसे दो लोगों को बाहर निकल गया और उन्हें इलाज के लिए मनाली अस्पताल भेजा गया.

वही, अब पुलिस की टीम भी अपने स्तर पर इस सड़क दुर्घटना के मामले की जांच में जुट गई है. इससे पहले भी तेज रफ्तारी के चलते कई वाहन अटल टनल के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. हालांकि, सीमा सड़क संगठन द्वारा अटल टनल के भीतर वाहनों की स्पीड के लिए भी गति सीमा भी तय की गई है, लेकिन कुछ वाहन चालक अटल टनल के भीतर यातायात नियमों का अवहेलना कर रहे हैं. वहीं, ऑल्टो कार के पलटने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हादसा, टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत

Last Updated :Nov 23, 2023, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details