ETV Bharat / state

किरतपुर-मनाली फोरलेन पर हादसा, टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार टक्कर, एक की मौत

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 3:01 PM IST

Bilaspur Road Accident
बिलासुपर सड़क हादसा

Bilaspur Road Accident: बिलासपुर जिले में आज सुबह एक सड़क हादसा सामने आया. किरतपुर-नेरचौक फोरलेन की टनल नंबर-3 पर एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर की मौत हो गई है.

बिलासपुर: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर जहां अब सफर करना आसान हुआ है. वहीं, फोरलेन बनने से हादसों का सिलसिला भी बढ़ने लगा है. ताजा मामला वीरवार सुबह का है. जब किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-3 तून्नू के पास एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में टेंपो ट्रैवलर के ड्राइवर की मौत हो गई है. मृतक की पहचान आकाश दीप, निवासी आनंदपुर साहिब, पंजाब के रूप में हुई है. हादसा आज सुबह करीब 8:30 बजे हुआ है.

बिलासपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज वीरवार सुबह करीब 8:30 बजे एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें टेंपो ट्रैवलर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरक्षित हैं. हादसे की सूचना मिलते ही बिलासपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रोड एक्सीडेंट को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे को लेकर जांच कर रही है. शव को बिलासपुर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

सुबह करीब 8- 8:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर टनल नंबर-3 तून्नू पर एक टेंपो ट्रैवलर और ट्रक में टक्कर हो गई. टेंपो ट्रैवलर पहले अनियंत्रित होकर टनल की दीवार से टकराया और फिर दूसरी ओर से आ रहे ट्रक से जा भिड़ा. जिससे टेंपो ट्रैवलर का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. - मदन धीमान, डीएसपी बिलासपुर

गौरतलब है कि किरतपुर नेरचौक फोरलेन बनने से एक तरफ जहां लोगों का सफर आसान हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर हादसों की भी संख्या बढ़नी शुरू हो गई है. इससे पहले भी यहां पर कई हादसे सामने आ चुके हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन व एनएचआई द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए स्पीड लिमिट तय की गई है, लेकिन ओवर स्पीड और गलत दिशा से गाड़ी चलाने के चलते इस तरह के हादसे सामने आ रहे हैं. जिसमें कई लोग जान गंवा बैठते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब रोडवेज की बस ने कार को मारी टक्कर, फिर 100 फीट तक घसीटा, कार ड्राइवर की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.