हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हमीरपुर में लंपी वायरस से 5 पशुओं की मौत, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें 5 PM

By

Published : Aug 26, 2022, 5:07 PM IST

Anil Sharma denied joining Congress, सदर विधायक अनिल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पार्टियों की तरफ से ऑफर आया है और सदर क्षेत्र की जनता जिस दल से चुनाव लड़ने को कहेगी, उसी दल से चुनाव लडूंगा, यदि चुनाव न लड़ने को कहेगी तो घर बैठ जाऊंगा. पढ़ें बड़ी खबरें..

news of himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें

अनिल शर्मा ने कांग्रेस ज्वाइन करने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा जो जनता चाहेगी वही करूंगा

Anil Sharma denied joining Congress, सदर विधायक अनिल शर्मा ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें दोनों पार्टियों की तरफ से ऑफर आया है और सदर क्षेत्र की जनता जिस दल से चुनाव लड़ने को कहेगी, उसी दल से चुनाव लडूंगा, यदि चुनाव न लड़ने को कहेगी तो घर बैठ जाऊंगा. Anil Sharma and JP Nadda meeting.

New Education Policy के विरोध में SFI का अखिल भारतीय जत्था पहुंचा सोलन, हिमाचल में 5 दिन तक चलेगा विरोध

SFI protest against new education policy, एसएफआई का अखिल भारतीय जत्था, उत्तरी भारत का जत्था है जो 9 राज्यों के अंदर जाएगा. हिमाचल के सोलन जिले से शुक्रवार को इसकी शुरूआत हुई. एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज सोलन में देश बचाओ, संविधान बचाओ और शिक्षा बचाओ के नारे लगाकर अपनी मांग सरकार के सामने रखी. एसएफआई का आरोप है कि शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है. संविधान में जो मूलभूत सुविधाएं दी गई हैं उसे खत्म किया जा रहा है. शिक्षा महंगी हो रही है. इन्हीं मांगों को लेकर सोलन से ये जत्था शुरू हुआ है.

कुल्लू में एसएसबी गुरिल्ला संघ की बैठक का आयोजन, सुप्रीम कोर्ट से बंधी भविष्य की आस

Guerrilla union meeting in Kullu, एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्ला संघ की बैठक कुल्लू के ढालपुर में आयोजित हुई. बैठक में अखिल भारतीय गुरिल्ला संघ के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरिल्लाओं के हक में फैसला देते हुए केंद्र सरकार को कहा है कि गुरिल्ला के लिए कंपीटेंट ऑथोरिटी कुछ न कुछ नीति बनाई जाए. ऐसे में अब गुरिल्ला संघ को सुप्रीम कोर्ट से भविष्य की आस बंध गई है.

हमीरपुर में लंपी वायरस से पांच पशुओं की मौत, जानें कैसे फैल रही ये बीमारी और पशुओं को कैसे बचाएं

Lumpy Virus in Hamirpur, हिमाचल में लंपी वायरस का कहर जारी है. वहीं, हमीरपुर जिले में अब तक 540 से अधिक पशु लंपी वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पशुपालन विभाग के पास करीब 10 हजार वैक्सीन पहुंच गई हैं. जिले में अभी तक 3 हजार पशुओं का टीकाकरण कर दिया गया है. इस बीमारी से ग्रसित जानवरों के शरीर पर सैकड़ों की संख्या में गांठे उभर आती हैं. साथ ही तेज बुखार, मुंह से पानी टपकना शुरू हो जाता है. पढ़ें, पूरी खबर...

Heroin Recovered in kullu भुतंर में हेरोइन के साथ हरियाणा के दो युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

Drugs smuggling in Kullu, नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम रंग लाती नजर आ रही है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में कुल्लू पुलिस की टीम ने 48 ग्राम हेरोइन के साथ हरियाणा के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है...

यूथ कांग्रेस बिलासपुर की पुलिस प्रशासन के साथ हाथपाई, इस वजह से हुआ हंगामा

Youth Congress protest in Bilaspur, यूथ कांग्रेस बिलासपुर और पुलिस के बाच हाथापाई का मामला सामने आया है. शुक्रवार को यूथ कांग्रेस बिलासपुर जिला इकाई जिला अस्पताल बिलासपुर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान यूथ कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए पूतला फूंक रहे थे. ऐसे में जब पुलिस उन्हें रोकने गई तो यूथ कांग्रेस बिलासपुर और सिटी चौकी पुलिस की टीम के बीच हाथापाई हो गई.

हमीर उत्सव को लेकर संशय बरकरार, हमीरपुर के गठन से जुड़ा हुआ festival

hamir festival celebrated in hamirpur, हमीरपुर में हर साल मनाए जाने वाला हमीर उत्सव कोराना काल से नहीं मनाया गया. वहीं, हमीर उत्सव इस साल मनाया जाएगा या नहीं हर किसी के मन में यही सवाल है. उपभोक्ता संरक्षण संगठन हमीरपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य संरक्षक सुशील शर्मा का कहना है कि जिला प्रशासन हमीर उत्सव के आयोजन के लिए बिलकुल भी संजीदा नहीं

कारगिल की कुन पीक फतह करने निकली कुल्लू की बेटी, इन प्रदेशों की बेटियां भी शामिल

Kargil Kun Peak को फतह करने हिमाचल के कुल्लू जिले की बेटी ईशानी निकल गई है. उनके साथ 9 सदस्यों का दल है, जिसमें कई राज्यों की बेटियां शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक छतीसगढ़ सरकार के सहयोग से इंडियन माउंटेनरिंग फेडरेशन (Indian Mountaineering Federation ) का दल कारगिल के लिए निकला है.

रामेश्वर ठाकुर ने ली लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की शपथ, सीएम जयराम भी रहे मौजूद

Himachal Public Service Commission को नया चेयरमैन मिल गया. हिमाचल पुलिस में आईजी इंटेलिजेंस आईपीएस रामेश्वर ठाकुर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की शपथ ली.

Jaag Home Festival, मंडी में देवी-देवताओं के गुरों ने अंगारों पर चल कर दी अग्नि परीक्षा

Jaag Home Festival Celebrated in Mandi, मंडी जनपद में आज भी सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. मान्यता है कि यहां देवी-देवताओं के गुर आज भी अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देते हैं. मान्यता के अनुसार भाद्रपद के काले महीने में देवताओं और डायनों के बीच युद्ध होता और अगर देवता विजयी रहते हैं तो क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है. यदि डायनों की जीत होती है तो इलाके में फसल अच्छी होती है.

ये भी पढे़ं:यमुना नदी में फंसा ट्रैक्टर, खनन करने गया चालक निकला

ABOUT THE AUTHOR

...view details