ETV Bharat / city

Jaag Home Festival, मंडी में देवी-देवताओं के गुरों ने अंगारों पर चल कर दी अग्नि परीक्षा

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 12:43 PM IST

Jaag Home Festival Celebrated in Mandi, मंडी जनपद में आज भी सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है. मान्यता है कि यहां देवी-देवताओं के गुर आज भी अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देते हैं. मान्यता के अनुसार भाद्रपद के काले महीने में देवताओं और डायनों के बीच युद्ध होता और अगर देवता विजयी रहते हैं तो क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है. यदि डायनों की जीत होती है तो इलाके में फसल अच्छी होती है.

Jaag Home Festival Celebrated in Mandi
मंडी में देवी-देवताओं के गुरों ने आग के अंगारों पर चल कर दी अग्नि परीक्षा

मंडी: हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और यहां पर देवी-देवताओं की सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन आज भी पूरी श्रद्धाभाव के साथ किया जाता है. ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार हिन्दी संवत के अनुसार मंडी जनपद में भाद्रपद के महीने में देवताओं और डायनों का युद्ध होता है. जिसमें जनपद के विभिन्न मंदिरों में रात्री बारह बजे जाग होम का आयोजन किया जाता (Jaag Home Festival Celebrated in Mandi) है.

अंगारों पर चलकर देववाणी: जाग होम में देवी-देवताओं के गुर आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा देते हैं और इस दौरान देववाणी भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि ऋषि पंचमी तक जनपद में ज्यादातर देवी-देवताओं के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और नागपंचमी या ऋषि पंचमी तक देवता डायनों के साथ हार-पासे का खेल खेलकर वापस अपने मंदिरों में विराजमान होते हैं. इसके साथ ही देवी-देवताओं के गुर के माध्यम से देवता और डायनों के युद्ध व खेल का परिणाम भी बताया जाता है.

मंडी में देवी-देवताओं के गुरों ने आग के अंगारों पर चल कर दी अग्नि परीक्षा.

घटनाओं की भविष्यवाणी: युद्ध व खेल के परिणाम के आधार पर आने वाले समय में क्षेत्र में सुख शांति को लेकर भी भविष्यवाणी की जाती है. इसी परंपरा के चलते मंडी जनपद के पुरानी मंडी के महाकाली मंदिर में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की डगवांस को आधा दर्जन देवी के गुरों ने अग्नि परीक्षा देकर बुरी शक्तियों से लोहा लिया. वहीं, मंडी जनपद के अन्य मंदिरों में भी इसी प्रकार से देवी-देवताओं के गुरों ने आग के अंगारों पर चलकर अग्निपरिक्षा (Gur Walk On Burning Coals In Mandi) दी.

58 साल से आयोजन: महाकाली मंदिर (Mahakali Temple in Mandi) पुरानी मंडी के कमेटी के कोषाध्यक्ष गिरजा कुमार ने बताया कि यह देवी-देवताओं और इतिहास से जुड़ी पौराणिक परंपराएं हैं. जिनका निर्वहन आज भी उसी प्रकार किया जा रहा है. महाकाली मंदिर में पिछले 58 साल से इस जाग होम का आयोजन किया जा रहा (Jaag Home Festival in himachal) है.

30 अगस्त को आखिरी युद्ध: उन्होंने बताया कि मान्यताओं के अनुसार अगर देवता विजयी रहते हैं तो क्षेत्र में सुख शांति बनी रहती है और यदि डायनों की जीत होती है तो इलाके में फसल अच्छी होती है. बता दें कि देवी-देवताओं और डायनों के छिडे़ महासंग्राम का अंतिम परिणाम पत्थर चौक जोंकि 30 अगस्त को है. उस दिन देवधार में अधिष्ठाता देव सत बाला कामेश्वर के दरबार में सुनाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हिमाचल के शक्तिपीठों में साक्षात लक्ष्मी का बसेरा, संकट के समय जख्मों पर मदद का मरहम रखता है मां का दरबार

Last Updated :Aug 26, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.