ETV Bharat / city

यूथ कांग्रेस बिलासपुर की पुलिस प्रशासन के साथ हाथपाई, इस वजह से हुआ हंगामा

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 3:22 PM IST

Youth Congress protest in Bilaspur, यूथ कांग्रेस बिलासपुर और पुलिस के बाच हाथापाई का मामला सामने आया है. शुक्रवार को यूथ कांग्रेस बिलासपुर जिला इकाई जिला अस्पताल बिलासपुर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान यूथ कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए पूतला फूंक रहे थे. ऐसे में जब पुलिस उन्हें रोकने गई तो यूथ कांग्रेस बिलासपुर और सिटी चौकी पुलिस की टीम के बीच हाथापाई हो गई.

clash between youth congress bilaspur and police
यूथ कांग्रेस बिलासपुर की पुलिस प्रशासन के साथ हाथपाई,

बिलासपुर: शुक्रवार को यूथ कांग्रेस बिलासपुर और सिटी चौकी पुलिस की टीम के बीच हाथापाई (clash between youth congress bilaspur and police ) हो गई. युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को पुतला फूंका तो पुलिस की टीम इसको रोकने के लिए आ गई. ऐसे में यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ पुलिस की हाथापाई हो गई. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि यूथ कांग्रेस के एक नेता ने सिटी चौकी इंजार्च को दोनों हाथों से रोकने का प्रयास भी किया.

गौरतलब है कि यूथ कांग्रेस स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर जिला अस्पताल गेट के पास क्रमिक अनशन पर बैठी हुई है. वहीं, दूसरी ओर यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार को पुतला भी फूंका. यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर का कहना है कि बिलासपुर जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा (Ultrasound facility in Bilaspur District Hospital) नहीं है, वहीं यहां पर लंबे समय से एमडी का पद खाली है.

यूथ कांग्रेस बिलासपुर की पुलिस प्रशासन के साथ हाथपाई, (वीडियो)

यूथ कांग्रेस (youth congress bilaspur) का कहना है कि इस सारे मामले को लेकर वह कई बार स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री सहित जिला उपायुक्त को अवगत करवा चुके हैं, लेकिन कोई भी हल नहीं निकल रहा है. अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं होने से इलाज करवान के लिए मरीजों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है.

वहीं, इस संदर्भ में जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस अपना विरोध (Youth Congress protest in Bilaspur) कर रही थी. ऐसे में मामूली हाथापाई हुई है, लेकिन वह पुलिस प्रशासन का हमेशा सहयोग में रहते हैं. उधर, बिलासपुर डीएसपी राजकुमार (Bilaspur DSP Rajkumar) का कहना है कि मामला ध्यान में नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: आनंद शर्मा ने शिमला में की बैठक, कहा हिमाचल में कांग्रेस एकजुटता से लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस के दिल में है G 23

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.