ETV Bharat / city

रामेश्वर ठाकुर ने ली लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की शपथ, सीएम जयराम भी रहे मौजूद

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 11:43 AM IST

Himachal Public Service Commission को नया चेयरमैन मिल गया. हिमाचल पुलिस में आईजी इंटेलिजेंस आईपीएस रामेश्वर ठाकुर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष की शपथ ली.

रामेश्वर ठाकुर
रामेश्वर ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस (Himachal Public Service Commission ) कमीशन को नया चेयरमैन मिल गया. हिमाचल पुलिस में आईजी इंटेलिजेंस आईपीएस रामेश्वर (IG Intelligence IPS Rameshwar Thakur) ठाकुर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष पद की शपथ ली. इसके अलावा पहले से मेंबर पद के लिए चयनित किए एचपीयू से रिटायर प्रो. नैन (Retired from HPU Prof. Nain Singh) सिंह, राजेश शर्मा, राकेश शर्मा ने पब्लिक सर्विस कमीशन के सदस्य पद की शपथ ग्रहण की.

राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar) आर्लेकर ने चेयरमैन और सभी सदस्यों को शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम (Chief Minister Jai Ram Thakur) ठाकुर, मुख्य सचिव आरडी धीमान, विधायक राजीव बिंदल, सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे.

सीएम जयराम ने शुभकामनाएं दी

टीम अच्छा काम करेगी: इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चेयरमैन और सभी सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में कमीशन तेजी और पारदर्शिता से कार्य करेगा. जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में लोक सेव आयोग ने अच्छा काम किया है. टीम आगे भी अच्छा काम करेगी.

राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

ईश्वर और हिमाचल की जनता का आभार: शपथ ग्रहण के बाद रामेश्वर ठाकुर ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए नई है. उन्होंने कहा कि कमीशन की (working of commission) कार्यप्रणाली को समझेंगे उसके बाद ही कुछ कह सकेंगे. उन्होंने कहा कि ईश्वर और हिमाचल की जनता का वो इसके लिए आभार मानते है. उन्होंने कहा काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाएगा.

रचना गुप्ता को हटाया: बता दें कि हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन में सरकार ने अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा था. बीते सप्ताह बुधवार शाम को उनकी नियुक्ति से जुड़ी अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन कांग्रेस और पार्टी में विरोध के चलेत उनका शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो सका.

Last Updated :Aug 26, 2022, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.