हरियाणा

haryana

कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- जहां जाते हैं, कांग्रेस का सफाया कर देते हैं

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2024, 8:39 PM IST

Captain Abhimanyu on Rahul Gandhi: हरियाणा में आगामी चुनावों को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. ऐसे में राजनीतिक वार-पलटवार का सिलसिला भी जारी है. पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारत जोड़ो यात्रा को लेकर तंज कसा है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा पर भी पलटवार किया है.

Captain Abhimanyu on Rahul Gandhi
Captain Abhimanyu on Rahul Gandhi

कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

जींद:हरियाणा में आने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक पार्टियां जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटी हुई है. ऐसे में राजनीतिक बयानबाजियों का सिलसिला भी जारी है. शनिवार को जींद पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ जो-जो नेता गए थे उनकी चुनाव में हार हुई है. जहां-जहां राहुल गांधी जा रहे हैं, वहां-वहां कांग्रेस को भी साफ करते जा रहे हैं. अब एक फेरा और लगाएंगे. गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 14 जनवरी से शुरू होगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर से यात्रा की शुरुआत करेंगे.

कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी पर साधा निशाना: पूर्व वित्त मंत्री ने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि इस गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा जाता है. गठबंधन के नेता आज तक ये रूपरेखा तैयार नहीं कर पाए हैं कि कौन इनका नेतृत्व करेगा. हर प्रदेश में कांग्रेस में फूट के सुर आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के अंदर टीएमसी का कांग्रेस के साथ झगड़ा हो रहा है. पंजाब में आप-कांग्रेस में लड़ाई चल रही है. हरियाणा के अंदर तो मालूम ही नहीं हो रहा है कि कोई है या नहीं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन एकमात्र एजेंडा है. पीएम नरेंद्र मोदी को पीएम बनने से रोकना.

कुमारी सैलजा पर पलटवार: कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा द्वारा बीजेपी को धरनों की सरकार बताए जाने पर पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस के लोग भूल जाते हैं कि उनके समय में गेस्ट टीचर पर किस तरह से लाठीचार्ज किया गया था. जिसमे एक गेस्ट टीचर की मौत हो गई थी. किसान की फसल के नुकसान पर दो-दो रुपये चेक दिए जाते थे. आज के किसान के लिए किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. जो सीधे किसानों के खाते में पहुंचती है. खिलाड़ियों को ज्यादा पुरस्कार दिए जा रहे हैं.

लोकसभा चुनाव पर बोले पूर्व वित्त मंत्री: पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इस साल लोकसभा के चुनाव होने हैं. कार्यकर्ता के नाते जम्मू-कश्मीर से लेह लद्दाख से लेकर केरल तक भाजपा के कमल के फूल के ऊपर अधिक से अधिक सांसद चुन कर आए. फिर से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पहले से ज्यादा बहुमत सरकार बने इसको लेकर अभिमन्यु की तैयारी पूरी है.

ये भी पढ़ें:पंचकूला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, 2024 में बीजेपी की जीत का दावा

ये भी पढ़ें:'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो लॉन्च, 14 जनवरी से यात्रा, मित्र दलों को भी आमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details