ETV Bharat / state

पंचकूला में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का रोड शो, 2024 में बीजेपी की जीत का दावा, चंडीगढ़ में की बैठक

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2024, 9:17 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:03 PM IST

JP Nadda road show in Panchkula: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंचकूला में रोड शो किया. ये रोड शो करीब एक किलोमीटर लंबा था. इस दौरान जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की जीत का दावा किया. वहीं रैली करने के बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ पहुंचे और पार्टी दफ्तर में मिशान 2024 को लेकर चर्चा की.

JP Nadda road show in Panchkula
JP Nadda road show in Panchkula

पंचकूला/चंडीगढ़ : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरियाणा के दौरे पर रहे. 3 दिन के अंदर जेपी नड्डा दूसरी बार हरियाणा आए. पंचकूला पहुंचने पर जेपी नड्डा ने रोड शो किया. ये रोड शो पंचकूला में रेड बिशप लाइट प्वाइंट से पहले बेला विस्टा चौक तक किया. करीब एक किलोमीटर के इस रोड में लोगों की अच्छी भीड़ दिखाई दी.

रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले तो तीन राज्यों में भाजपा की प्रचंड जीत पर सभी को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी. इस दौरान उन्होंने लोगों से पूछा कि आप बीजेपी को 10 में से कितने अंक दोगे. जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नहीं बल्कि विश्व के नेता हैं और उन्हें खुशी है कि वो भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सामाजिक न्याय और विकास को लेकर आगे चले हैं, इसलिए भले ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना हो, आयुष्मान योजना हो गरीब कल्याण योजना हो या फिर अन्य योजनाएं, सभी का लाभ अंतिम कतार के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है और इससे गरीबी दर कहीं अधिक नीचे जा चुकी है. जेपी नड्डा ने कहा कि भारत विश्व में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर 2027 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, इस पर काम किया जा रहा है.

जेपी नड्डा ने कहा कि यदि आज हरियाणा को केरोसिन फ्री किया गया है, तो इसका मतलब गरीबी मुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में पहचान पत्र की कार्यशैली में परिवर्तन कर दिया गया है. सरकारी सुविधाओं के लाभ के लिए लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे, बल्कि महज पोर्टल पर अपना नाम, प्रमाण पत्र और आवश्यकता बताने पर सरकार स्वयं लोगों के द्वार पहुंच जाएगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रयास केवल यही है कि कोई भी व्यक्ति पीछे न रह जाए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 10 वर्षों में भारत को जितना मजबूत किया है, वह स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसा कोई बड़ा नेता नहीं है, जिसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा ना की हो और भारत का अभिनंदन ना किया हो.

जेपी नड्डा के रोड शो से साफ है कि बीजेपी चुनाव के लिए कमर कस चुकी है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वैजयंत पांडा ने पंचकूला स्थित बीजेपी के दफ्तर पंचकमल में सभी सांसदों और विधायकों की बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के अलावा संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और बाकी वरिष्ठ नेता मौजूद हैं

जेपी नड्डा ने चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ की बैठक

वहीं पंचकूला में रैली करने के बाद जेपी नड्डा ने चंडीगढ़ में पार्टी नेताओं के साथ आने वाले चुनाव को लेकर मीटिंग की. इस बैठक में इस बात पर फोकस रहा कि कैसे आने वाले चुनाव से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी के साथ जोड़ा जाए. जेपी नड्डा जब बीजेपी दफ्तर पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं की इतनी ज्यादा भीड़ थी कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी. कई दफा पार्टी नेताओं को आगे आकर भीड़ को संभालना पड़ा.

  • आज चंडीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश व उत्साह देखकर अभिभूत हूँ।

    तीन राज्यों में प्राप्त हुई यह भव्य विजय हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व समर्पण से सुनिश्चित हुई है।

    आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में भाजपा निरंतर विजय के पथ पर अग्रसर है। pic.twitter.com/UPba7vd6BU

    — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंटरनेशनल गीता महोत्सव में की शिरकत, कहा- काल कोई भी हो, गीता हमेशा प्रासांगिक रहेगी, दृष्टि और दिशा देती रहेगी

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए दिखाई 'दिशा', 6 जनवरी को करेंगे रोड शो

Last Updated : Jan 6, 2024, 11:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.