ETV Bharat / bharat

'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो लॉन्च, 14 जनवरी से यात्रा, मित्र दलों को भी आमंत्रण

author img

By ANI

Published : Jan 6, 2024, 3:34 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार मणिपुर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. देखना होगा कि उनकी यह यात्रा इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में क्या गुल खिलाती है. (Bharat Jodo Nyay Yatra, भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल गांधी)

Bharat Jodo Nyay Yatra
भारत जोड़ो न्याय यात्रा

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का लोगो लॉन्च किया. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हम 14 जनवरी से 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू कर रहे हैं. यात्रा से जुड़ने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं, कांग्रेस के मित्र दलों और सिविल सोसाइटी को भी आमंत्रित किया गया है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर राहुल गांधी का कहना है, 'हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच, अन्याय और अहंकार के विरुद्ध ‘न्याय की ललकार' लेकर. सत्य के इस पथ पर मेरी शपथ है, यात्रा जारी रहेगी, न्याय का हक, मिलने तक.'

  • #WATCH | Congress president Mallikarjun Kharge, General Secretary in-charge Communications Jairam Ramesh and General Secretary K C Venugopal unveil the logo and slogan of the party's upcoming Bharat Jodo Nyay Yatra. pic.twitter.com/06ezr4fe7a

    — ANI (@ANI) January 6, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की जा रही है. इस दौरान 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के माध्यम से हम जनता से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा', देशवासियों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय दिलाने की ओर हमारा एक मजबूत कदम है. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जब हमने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो सरकार ने हमें बोलने नहीं दिया. देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 146 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इसलिए, हम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से लोगों के बीच जा रहे हैं ताकि हम अपनी बात उनसे कह सकें और समाज के हर वर्ग से मिलकर उनकी बात सुन सकें. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस बार न्याय होकर रहेगा, हर कमज़ोर को हक़ मिल के रहेगा। बराबरी का हक, रोजगार का हक, सम्मान का हक. उन्होंने कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, मजदूरों की बुरी हालत, अमीर-गरीब के बीच में बढ़ती खाई और जातिगत जनगणना से जुड़े मुद्दों पर जन जागरण करेंगे.

खड़गे के मुताबिक यात्रा के दौरान राहुल समाज के विभिन्न वर्गों से, संगठनों से बात करेंगे और उनकी समस्याओं के समाधानों पर विचार-विमर्श करेंगे. भाजपा सरकार खुलेआम ईडी, सीबीआई, आईटी का इस्तेमाल कर विपक्ष को डराने-धमकाने का काम कर रही है. यह लोग जब विपक्ष के लोगों को पकड़ते हैं, तो उनके ऊपर कोई भी केस थोप देते हैं. लेकिन, जैसे ही वह आदमी बीजेपी में शामिल होता है, उसकी छवि साफ हो जाती है. आखिर ये कहां का न्याय है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से जुड़ने के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं, विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के मित्र दलों और सिविल सोसाइटी को आमंत्रित किया है. यात्रा के दौरान उन सभी लोगों से भेंट होगी और विचार-विमर्श किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का मंच एनजीओ, पत्रकारों, किसान, छोटे व्यापारी, दलित-पिछड़े वर्ग, आदिवासियों और बौद्धिक वर्ग को जोड़ने का भी है। यह यात्रा केवल अपनी बात जनता तक पहुंचाने का नहीं बल्कि जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को सुनने का भी मंच है. अन्याय के विरुद्ध न्याय की इस लड़ाई में हम फिर आ रहे हैं. करोड़ों देशवासियों की मोहब्बत और दुआएं साथ लेकर, तानाशाही और अहंकार को करारा जवाब देने. अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाइए, इस न्याय यात्रा में हमारे साथ जुड़िए.

पढ़ें: कांग्रेस का पीएम मोदी पर हमला, खड़गे बोले- बीच पर फोटो सेशन कराते हैं, मणिपुर क्यों नहीं गए?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.