हरियाणा

haryana

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने नीरज चोपड़ा के लिए बनाया खाना, देखें वीडियो

By

Published : Sep 8, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 8:08 PM IST

amrinder singh cooked for neeraj chopra
captain amrinder singh cooking

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (neeraj chopra) को पंजाब सरकार ने सम्मानित किया है. उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) ने डिनर पर भी बुलाया है, और डिनर के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद ही खाना (captain amrinder singh cooking) भी बना रहे हैं.

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra) को बुधवार को सम्मानित किया है. पंजाब सरकार ने नीरज चोपड़ा को सम्मान स्वरूप 2 करोड़ 51 लाख रुपये दिए हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा समेत ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले पंजाब के सभी खिलाड़ियों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (amrinder singh) ने डिनर पर बुलाया है. जिसके लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद खाना बना रहे हैं. इस मौके पर नीरज चोपड़ा ने कहा कि हरियाणा और पंजाब सरकार खिलाड़ियों का प्रोत्साहन करने के लिए कई कदम उठा रही हैं और खिलाड़ियों को सुविधाएं भी मुहैया करवा रही हैं.

उन्होंने कहा कि मैं बाकी राज्यों से भी ये अपील करना चाहूंगा कि वह भी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन बढ़ाएं और उनके लिए हर सुविधा भी मुहैया कराएं. बहुत जगह पर खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम और अन्य सुधार नहीं है इसलिए वे राज्य भी खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम, खेलों का सामान आदि मुहैया करवाएं. नीरज ने कहा कि खिलाड़ियों को कोई कमी न होने दें ताकि भविष्य में भारत और ज्यादा ओलंपिक पदक जीत कर लाएं. मुख्यमंत्री द्वारा डिनर पर बुलाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री को भी धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मिलने के लिए बुलाया है और वह खुद उनके लिए खाना भी बना रहे हैं.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने नीरज चोपड़ा के लिए बनाया खाना, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस ने नीरज चोपड़ा को ब्रांड बनाया एम्बेसडर

इसके अलावा पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि नीरज चोपड़ा को पूरे देश पर गर्व है. बेशक नीरज चोपड़ा हरियाणा से हैं, लेकिन हरियाणा भी पंजाब का ही एक हिस्सा था और दोनों राज्यों की राजधानी भी एक ही है. उन्होंने मिल्खा सिंह को याद करते हुए कहा कि मिल्खा सिंह हमेशा हमसे कहते थे कि अगर मेरे जीते जी कोई एथलीट ओलंपिक स्वर्ण पदक ले आएगा तो मेरा सपना पूरा होगा. हालांकि उनके जीते जी ऐसा नहीं हो सका, लेकिन नीरज चोपड़ा ने उनका सपना पूरा किया है.

डिनर के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद ही खाना बनाया

राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि नीरज चोपड़ा आने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और पेरिस ओलंपिक में भी देश को स्वर्ण पदक दिलाएंगे. इसके अलावा सोढ़ी ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर पंजाब के मुख्यमंत्री बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि वह इतना खुश हैं कि सभी खिलाड़ियों को डिनर पर बुलाया है और उनके लिए खाना भी खुद बना रहे हैं.

नीरज चोपड़ा को खाना देते हुए सीएम अमरिंदर सिंह

ये भी पढ़ें-पंजाब : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने नीरज चोपड़ा को 50 लाख से नवाजा, भेंट किया सोने का भाला

गौरतलब है कि 23 वर्षीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. वह ओलंपिक में ट्रेक और फील्ड में स्वर्ण जीतने वाले देश के पहले खिलाड़ी बने. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर का थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था. टोक्यो में गोल्ड जीतने से पहले भी नीरज के नाम कई रिकॉर्ड हैं. वो एशियन गेम्स में भी भारत को गोल्ड दिला चुके हैं. नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत में गांव खंडरा के एक छोटे से किसान परिवार में पैदा हुए थे और बचपन में उनका वजन काफी था. वजन कम करने ही वो स्टेडियम गए थे जहां से उन्हें खेलने का चस्का लगा और अब उन्होंने ओलंपिक में देश के लिए सोना जीत लिया.

Last Updated :Sep 8, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details