चंडीगढ़: हरियाणा में गर्मी का प्रकोप जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई तक हरियाणा का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में अगले 5 दिन के दौरान तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले 4 से 5 दिन के दौरान हरियाणा और चंडीगढ़ में मौसम साफ रहेगा.
हरियाणा में हीटवेव की चेतावनी: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 से पांच दिन आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान लगभग तीन से चार डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. बुधवार को हरियाणा का अधिकतम तापमान नूंह में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा सबसे कम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट: भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि 18 मई को हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में अगले 5-6 दिनों तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में 16 से 18 तारीख तक लू चलने की संभावना है. 16 और 17 तारीख के लिए येलो अलर्ट और 18 तारीख के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 मई को हरियाणा के गुरुग्राम, हिसार जैसे दक्षिण-पश्चिमी जिलों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.