हरियाणा

haryana

हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक! 1.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा न्यूनतम तापमान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2024, 10:24 AM IST

Updated : Jan 13, 2024, 10:30 AM IST

Haryana Weather Update: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 12 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

haryana weather update
haryana weather update

भिवानी: हरियाणा में ठंड और कोहरे का डबल अटैक जारी है. जिसके चलते जनजीवन ठहर सा गया है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक 13 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा का सबसे कम तापमान रेवाड़ी में 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले 12 जनवरी को हरियाणा का न्यूनतम तापमान हिसार में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

हालांकि दिन में कुछ देर धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिली. एक तरफ भयंकर ठंड के चलते लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए. वहीं कोहरे के चलते रेल से लेकर सड़क यातायात पर असर रहा. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने हरियाणा में सर्द हवाओं और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा 16 जनवरी तक मौसम विभाग ने सर्द हवा और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को हरियाणा में दिन की शुरुआत कोहरे और शीतलहर से हुई. हरियाणा के ज्यादातर जिले कोहरे की चादर से ढके नजर आए. कोहरे की वजह से रेल और सड़क यातायात पर लगाम लगा रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोहरे से राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है.

हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है. कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की सूचना है. कई जगहों पर कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी. कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक 16 जनवरी तक सूबे में कोहरा छाया रहेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में शीत लहर का सितम जारी, धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नहीं

ये भी पढ़ें-हरियाणा में सर्दी का सितम जारी, 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज न्यूनतम तापमान

ये भी पढ़ें-सर्दी के साथ ही कोहरे का कहर शुरू, हादसों पर रोक लगाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने के आदेश

Last Updated :Jan 13, 2024, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details