दिल्ली

delhi

सुल्तानपुरी में महिला पत्रकार के घर में लगी आग, पुलिस पर लगाए ये आरोप

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 6:04 PM IST

दिल्ली में एक महिला पत्रकार के घर में आग लगने की घटना सामने आई है. पीड़िता का कहना है कि उन्हें अंदेशा है कि उनका घर जलाया गया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

Fire broke out in house of female journalist
Fire broke out in house of female journalist

महिला पत्रकार ने घटना के बारे में बताया

नई दिल्ली:राजधानी में एक महिला ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. महिला ने सुल्तानपुरी थाने की पुलिस पर आरोप लगाया है कि गत बुधवार को उनका घर जलाए जाने के संबंध में पुलिस ने काफी टालमटोल करते हुए एफआईआर दर्ज की. दरअसल 30 अगस्त को सुल्तानपुरी पी 2 ब्लॉक के एक मकान में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

इस मकान में करीब एक डेढ़ साल से कोई नहीं रह रहा था. सूचना मिलने के बाद मकान की मालकिन मौके पर पहुंची और इस संबंध में शिकायत दर्ज करने का प्रयास किया. उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 10-12 घंटे भटकने के बाद उनकी एफआईआर दर्ज की गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में काफी ढुलमुल रवैया अपनाया.

यह भी पढ़ें-Fire In Train: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेनों में नहीं है आग बुझाने का यंत्र, बड़े हादसे की आशंका

खुशबू अख्तर ने बताया, इस घटना में घर में रखी कई धार्मिक किताबें भी जलकर राख हो गई हैं. इस घटना के बाद खुशबू अख्तर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही हैं. बता दें कि खुशबू पेशे से पत्रकार हैं और कई ज्वलंत मुद्दों पर काम करती हैं. खुशबू ने बताया कि उन्हें कई बार धमकी मिल चुकी है और अंदेशा है कि इन्हीं में से किसी ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को कब्जे में ले लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Greater Noida: पार्किंग में खड़ी वैगनआर कार में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

ABOUT THE AUTHOR

...view details