दिल्ली

delhi

दिल्ली में बिन बरसात वाटर लॉगिंग, नेहरू पैलेस से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर भरा सीवर का पानी

By

Published : Nov 5, 2022, 9:05 PM IST

दिल्ली के मुनिरका इलाके की सड़क पर घुटने भर सीवर का पानी बह रहा है. यह सड़क नेहरू प्लेस और एयरपोर्ट एयरपोर्ट को आपस में जोड़ती है, इस वजह से ये हमेशा व्यस्त रहती है. यहां सड़क पर पानी भरे होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, मगर फिर भी प्रशासन ने अभी तक इसकी सुध नहीं ली है.

दिल्ली मे बिन बरसात वाटर लॉगिंग
दिल्ली मे बिन बरसात वाटर लॉगिंग

नई दिल्ली:दिल्ली के नेहरू प्लेस से एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर मुनिरका के पास लगभग घुटने भर सीवर का पानी बह रहा है. इस वजह से यहां गाड़ियां रेंग-रेंग कर इस गंदे बदबूदार पानी में चलती हैं और इस वजह से यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.

यहां सड़क पर पानी भरे होने की वजह से बसें बस स्टॉप पर रुकने की बजाय कुछ दूर आगे यात्रियों को उतारकर चली जाती हैं. इस सड़क का यह हाल केवल आज ही नहीं, बल्कि कई सालों से है. कई बार शिकायत करने के बावजूद न प्रशासन और न ही सम्बंधित विभाग ने इसकी सुध ली है.

यहां बस स्टॉप पे खड़े लोगों ने बताया कि वो यहां कई घंटों से खड़े हैं, मगर यहां पानी जमा होने की वजह से कोई बस नहीं रुक रही है. यही हाल यहां के ऑटो वालों का है, सड़क पर सीवर का पानी जमा होने की वजह से उन्हें यात्री नहीं मिल पा रहे हैं.

दिल्ली मे बिन बरसात वाटर लॉगिंग

ये भी पढ़ें:दिल्ली में मुख्यमंत्री ही बन गए हैं राज्य की सबसे बड़ी समस्या: शहजाद पूनावाला

दिल्ली में रींग रोड के बाद ये काफी महत्वपूर्ण रोड है. इस सड़क से लोग नोएडा, गाजियाबाद और नेहरू प्लेस के तरफ से एयरपोर्ट या गुरुग्राम जाते हैं. इस सड़क पर 24 घंटे गाड़ियां दौड़ती रहती हैं. इतनी महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद यह सड़क बदहाल है. दिल्ली जल बोर्ड और दिल्ली सरकार में से कोई इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है.

बता दें, यह दिल्ली की इकलौती सड़क नहीं है. इसकी हालत ऐसी है. मोहन गार्डन के ई-ब्लॉक भगवती गार्डन की सड़क लम्बे समय से बदहाल पड़ी है. पिछले महीने दिवाली और छठ पूजा के समय भी इसका यही हाल था. इस वजह से यहां के लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो यहां से गुजरने वाले लोग गिर पड़ते हैं. लोगों का आरोप है कि कई बार इसकी शिकायत के बावजूद सड़क को ठीक नहीं करवाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details