ETV Bharat / state

दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार, 25 मई को EVM में कैद होगा इनका भाग्य - Election campaign stopped in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 7:43 PM IST

DELHI LOKSABHA ELECTION 2024: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को छठे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों के लिए 25 मई को मतदान होना है.

दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार
दिल्ली में थमा चुनाव प्रचार, मैदान में 162 उम्मीदवार (Etv Bharat फाइल फोटो)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लोकसभा की सातों सीटों पर शनिवार को मतदान होगा. दिल्ली के चुनावी मैदान में इस बार कुल 162 उम्मीदवार हैं. इस बार 13637 मतदान केंद्रों पर 1.52 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे. शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी. दिल्ली में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

हर पोलिंग बूथ पर होगी दो ईवीएमः चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, एक ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के ही चुनाव चिन्ह होंगे. इससे अधिक प्रत्याशी होने पर दूसरी ईवीएम रखी जाएगी. दिल्ली में हर लोकसभा सीट पर 17 से अधिक उम्मीदवार हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे कम 17 उम्मीदवार और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में हर पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम रहेगी. करीब 20 प्रतिशत ईवीएम रिर्जव में रखी जाएंगी, जिससे कहीं कोई खराबी या ईवीएम में समस्या आती है तो तत्काल बदला जा सके.

दिल्ली में मतदाताओं की संख्या
दिल्ली में मतदाताओं की संख्या (etv bharat gfx)

थम गया चुनाव प्रचारः बृहस्पतिवार शाम पांच बजे दिल्ली में चुनाव प्रचार थम गया. दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. चार सीट पर आम आदमी पार्टी और तीन सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है. बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य कई पार्टियों के व निर्दलीय समेत कुल 162 उम्मीदवार मैदान में हैं. बता दें, शुक्रवार को उम्मीदवार घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर सकेंगे.

दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. (etv bharat gfx)
दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.
दिल्ली में भाजपा सभी सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, कांग्रेस व आम आदमी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. (gfx)

इतने सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनातः

  • सीएपीएफ की 46 कंपनियां
  • 19000 होम गार्ड
  • 78578 दिल्ली पुलिस के जवान

संवेदनशील सहित 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की होगी लाइव वेबकास्टिंगः दिल्ली में इसबार कुल 13637 मतदान केंद्र हैं. इसके साथ 4 उप मतदातन केंद्र है. इसमें से 50 प्रतिशत 6833 मतदान केंद्रों की लाईव वेबकास्टिंग की जाएगी, जिसमें 2891 संवेदनशील मतदान केंद्र भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.