ETV Bharat / state

रेल यात्रियों से वसूली! 15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल - ECONOMY FOOD ON RAILWAY STATIONS

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 7:29 PM IST

Updated : May 23, 2024, 7:39 PM IST

इकोनॉमी खाना के नाम से रेलवे स्टेशनों पर 15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 रुपये में यात्रियों को दिया जा रहा है. इसको लेकर अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन ने सवाल खड़े किए हैं.

15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल
15 रुपये का पूड़ी पैकेट 20 में बेच रहा IRCTC, रेलवे एसोसिएशन ने खड़े किए सवाल (Etv Bharat reporter)

रेलवे के स्टॉल पर 15 रुपये में पूड़ी सब्जी, वही पूड़ी सब्जी आईआरसीटीसी को 20 रुपये में बेचने का दिया गया काम (etv bharat reporter)

नई दिल्लीः इकोनॉमी खाना के नाम से रेलवे स्टेशनों पर 20 रुपये में यात्रियों को पूड़ी सब्जी और अचार दिया जा रहा है. यह रेट आईआरसीटीसी का है. जबकि इंडियन रेवले के स्टेशनों पर बने स्टॉल पर यही पूड़ी सब्जी और अचार मात्र 15 रुपये में मिलता है. ऐसे में हजारों यात्रियों से रोजाना खाने पर 5 रुपये अतिरिक्त लिए जाने पर विरोध भी हो रहा है.

अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन ने विरोध करते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी को फायदा पहुंचाने के लिए इकोनॉमी खाने के नाम से यह व्यवस्था शुरू की है. जबकि, यात्रियों से ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है. इसके लेकर रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय में शिकायत भी की गई है.

अप्रैल में रेलवे ने आईआरसीटीसी को रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी खाना देने का काम दिया था. जिसमें 20 रुपये में सात पूड़ी (175 ग्राम) और आलू की सूखी सब्जी के साथ अचार देना होता है. 50 रुपये में 350 ग्राम के स्नैक्स मील के अंतर्गत छोले-चावल, राजमा-चावल, खिचड़ी अथवा छोले-भटूरे/कुल्चे, पाव भाजी या मसाला डोसा ले सकते हैं. इसके साथ ही 3 रुपये में 200 एमएल पानी का गिलास भी मिलेगा. रेलवे स्टेशनों पर यह स्टॉल लग भी गए हैं.

यही खाना रेलवे के स्टॉल पर सस्ते में: अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता का कहना है कि जो पूड़ी सब्जी और अचार आईआरसीटीसी को 20 रुपये में बेचने का काम दिया गया है. यह खाना इंडियन रेलवे के स्टॉल पर मात्र 15 रुपये में उपलब्ध है. यह तो रेलवे के अधिकारियों द्वारा आईआरसीटीसी को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया निर्णय है. इसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. इकोनॉमी खाने के नाम पर बड़ा घोटाला हुआ है. रेलवे में जो विसंगतियां हैं. इसकी पिछले पांच साल से लगातार संस्था के जरिए शिकायत की जा रही है. लेकिन सुनवाई नहीं हुई.

रेलवे के बेस किचन में होती है खाने के गुणवत्ता की जांचः रविंद्र गुप्ता का कहना है कि जगह-जगह रेलवे स्टेशनों पर इंडियन रेलवे के बेस किचन हैं. जहां पर खाना तैयार होता है. फूड इंस्पेक्टर समेत अन्य अधिकारी खानी की गुणवत्ता की जांच करते हैं. इसके बाद स्टॉल पर यात्रियों का खाना बेचने के लिए जाता है. यदि जांच में कोई कमी पाई जाती है तो उसपर कार्रवाई होती है. लेकिन आईआरसीटीसी के खाने की जांच करना इंडियन रेलवे के अधिकारियों के कंट्रोल में नहीं है. वह उनके खाने की गुणवत्ता की जांच नहीं कर सकते हैं.

2012 से निर्धारित हैं रेलवे के काउंटर पर इन खाद्य पदार्थों के दाम:

खाद्य पदार्थ इंडियन रेलवे
चाय डिस्पोजल कप में05
पाउडर वाली कॉफी07
बर्तन में चाय या कॉफी 10
रेल नीर या ठंडा पानी बोतल15
जनता खाना, इकोनॉमी खाना15

रेलवे का जनता खाना अलग है. इकोनॉमी खाना अलग है. इसलिए रेट अलग हैं. रेलवे बोर्ड के 17 अप्रैल के आदेश के आधार पर इकोनामी खाना अभी सिर्फ रेलवे स्टेशन पर काउंटर पर यात्रियों को दिया जा रहा है – सिद्धार्थ सिंह, जन संपर्क अधिकारी, आईआरसीटीसी

ये भी पढ़ें:

Last Updated : May 23, 2024, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.