ETV Bharat / bharat

अंदर केजरीवाल जी बैठे थे, मैं ड्राइंग रूम में पिट रही थी..., मारपीट के बाद स्वाति मालीवाल का पहला इंटरव्यू - SWATI MALIWAL INTERVIEW

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 23, 2024, 5:01 PM IST

Updated : May 23, 2024, 5:30 PM IST

SWATI MALIWAL INTERVIEW: स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले पर गुरुवार को खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी आपबीती बताई. आइए जानते हैं, क्या हुआ उनके साथ, उन्हीं की जुबानी...

SWATI MALIWAL INTERVIEW
SWATI MALIWAL INTERVIEW (ETV Bharat)

एएनआई से बातचीत में स्वाति मालीवाल ने बयां की पूरी घटना (एएनआई)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर हुई कथित मारपीट की पूरी आपबीती ANI से बातचीत में बताया. उन्होंने बताया, "13 मई की सुबह करीब 9 बजे मैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई. स्टाफ ने मुझे ड्राइंग रूम में बैठने के लिए कहा और बताया कि केजरीवाल घर पर हैं और वह मुझसे मिलने के लिए यहां आ रहे हैं. इसके बाद उनके पीए बिभव कुमार आक्रामक स्थिति में आए. मैंने पूछा क्या हुआ केजरीवाल जी आ रहे हैं? मेरे इतना कहने पर उन्होंने (बिभव कुमार) मुझे थप्पड़ मार दिया."

मालीवाल ने आगे बताया, "मुझे 7 से 8 थप्पड़ मारे. जब मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की तो उसने मेरे पैर पकड़ लिए और मुझे घसीटा, यह सुनिश्चित करते हुए कि मेरा सिर सेंटर टेबल से टकराए. मैं फर्श पर गिर गई और उसने (बिभव) मुझे अपने लात (पैर) से मारना शुरू कर दिया. मैं चिल्ला रही थी और मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन कोई नहीं आया."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि किसी के कहने पर पीटा गया या उसने अपनी मर्जी से पीटा. यह सब जांच का विषय है. मैं दिल्ली पुलिस के साथ बहुत सहयोग कर रही हूं. मैं किसी को क्लीन चिट नहीं दे रही हूं. क्योंकि सच्चाई यह है कि मैं ड्राइंग रूम में थी और अरविंद केजरीवाल घर पर थे. मुझे बहुत बुरी तरह पीटा गया. मैं सचमुच बहुत बुरी तरह चिल्ला रही थी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया."

उन्होंने कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा और मेरे करियर का क्या होगा. वे मेरे साथ क्या करेंगे. मैंने बस यही सोचा था कि जो चीज मैंने सारी महिलाओं को बोला है कि हमेशा सच के साथ खड़े रहो, आप सच्ची शिकायत करो और जो भी आपके साथ कुछ गलत हुआ है तो उसके लिए जरूर लड़ो."

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल को मिला निर्भया की मां का साथ, अरविंद केजरीवाल के लिए कही ये बड़ी बात...

बता दें, मालीवाल ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के पूर्व निजी सचिव बिभव कुमार पर मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके बाद बिभव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस में एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें मालीवाल पर सीएम के सिविल लाइंस आवास में 'अनधिकृत प्रवेश' करने और उन्हें 'मौखिक रूप से दुर्व्यवहार' करने का आरोप लगाया गया है.

मालीवाल की शिकायत के आधार पर बिभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया. उसको दिल्ली पुलिस ने 19 मई को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है.

यह भी पढ़ें- स्वाति मालीवाल से बात के बाद LG बोले- केजरीवाल का यूटर्न लेना हैरान करने वाला, AAP ने दिया जवाब

Last Updated : May 23, 2024, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.