दिल्ली

delhi

'निर्भया' के साथ हुई दरिंदगी के 10 साल बाद भी देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं: आशा देवी

By

Published : Dec 16, 2022, 8:09 PM IST

निर्भया के साथ दरिंदगी की घटना के आज दस साल पूरे हो गए. ईटीवी भारत की टीम ने निर्भया की मां आशा देवी से बात की और पता लगाने की कोशिश की कि आज 10 साल के बाद भी देश में महिलाओं की सुरक्षा में उनके नजरिये से क्या बदलाव आया है और वो इस मुद्दे पर क्या सोचती हैं? आइए जानते हैं... (Women are not safe even 10 years after Nirbhaya death)

17226230
17226230

निर्भया की मां आशा देवी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

नई दिल्लीःदिल्ली में आज ही के दिन 2012 में देश की बेटी 'निर्भया' के साथ दरिंदगी की गई थी. उसे उस हालत में पहुंचा दिया गया था कि लाख कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. हालांकि, अगर वो बच भी जाती तो शायद वो उस सदमे से कभी उबर नहीं पाती जिस तरह की हैवानियत उसके साथ उसके कातिलों ने की थी.

इस मामले में लंबे समय तक कोर्ट में चले ट्रायल के बाद सभी आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी. उस वक्त इस दर्दनाक हादसे की दर्द ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिस कारण सरकार भी हिल गयी थी और उस वक्त महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की बातें करते हुए कई कानून भी बनाए गए थे. इसी को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने निर्भया की मां आशा देवी से बात की और पता लगाने की कोशिश की कि आज 10 साल बाद भी देश में महिलाओं की सुरक्षा में उनके नजरिये से क्या बदलाव आया है और वो इस मुद्दे पर क्या सोचती हैं?

उन्होंने आज भी देश की बेटियों की सुरक्षा और महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर पुलिस की संवेदनशीलता पर असंतोष जाहिर करते हुए बताया कि निर्भया कांड में जोर-शोर से लोगों ने आवाज उठाया, जिससे उनको इंसाफ मिल पाया. 10 साल बाद आज भी दिल्ली के अंदर महिला सुरक्षित नहीं है. आशा देवी ने बताया कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था और सरकार के होने के बावजूद दिल्ली में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और ना ही उन्हें सही समय पर और सही तरीके से इंसाफ मिल पाता है.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में टीचर ने 5वीं की छात्रा को पहली मंजिल से फेंका

छावला कांड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही और काफी समय निकल जाने की वजह से अब तक उसके परिजनों को न्याय नहीं मिला है. अगर पुलिस इस मामले में सही से जांच कर सबूतों को कोर्ट में पेश करती तो उसके आरोपी आज रिहा नहीं हुए होते. उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस होनी चाहिए, जिससे उसके लिए उपयुक्त कानून बनाया जा सके. इस तरह के अपराधों में दोषियों के खिलाफ सख्त और त्वरित कार्रवाई की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों की भी काउंसिलिंग की जानी चाहिए, क्योंकि उनका व्यवहार महिलाओं कब प्रति अच्छा नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details