दिल्ली

delhi

संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह, मिडिल ऑर्डर में करेंगे बल्लेबाजी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 16, 2023, 7:52 PM IST

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. उनको प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा. इसका खुलासा खुद टीम के कप्तान केएल राहुल ने किया है. उन्होंने रिंकू सिंह के खेलने पर भी बड़ा अपडेट दिया है.

Sanju Samson
संजू सैमसन

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अक्सर टीम से अंदर बाहर होने को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. उन्हें टीम इंडिया में होने के बावजूद भी प्लेइंग 11 में खेलने का मौका ना के बराबर दिया जाता है. उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ियों के होते हुए टीम में मौका नहीं मिल पाता है.

अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में रोहित और विराट नहीं हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है क्या ऐसे में संजू को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा या नहीं ये एक बड़ा सवाल बना हुआ था.

केएल राहुल

संजू को मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह
अब इस सवाल का जवाब इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया है. राहुल ने कहा है कि संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे. वो पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. कप्तान राहुल के इस बयान के बाद से ही संजू के फैंस काफी खुश हैं. अब वो संजू को टीम इंडिया के लिए एक बार फिर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देख पाएंगे.

संजू सैमसन

राहुल से जब पूछा गया कि क्या संजू सैमसन को वनडे टीम की प्लेइंग 11 में क्या जगह मिलेगी तो कप्तान ने जवाब देते हुए कहा,' संजू सैमसन हमारे लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वो 5 या 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मैं इस वनडे सीरीज में विकेटकीपर और मध्यक्रम के बल्लेबाजी की भूमिका निभाता हुआ नजर आउंगा'.

रिंक सिंह भी करेंगे अपना वनडे डेब्यू
ऐसे में राहुल ने साफ कर दिया है कि संजू सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में नजर आएंगे और वो भारत के लिए पारी को फिनिशिंग टच देंगे. इस सीरीज में रिंकू सिंह को भी मौका देने की बात कप्तान ने कही है. उन्होंने कहा रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे. ऐसे में भारत को संजू और रिंकू के रूप में दो बेहतरीन फिनिशर मिल जाएंगे.

संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए कुल 13 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होने 104.0 की स्ट्राइक रेट और 55.71 की औसत के साथ 3 अर्धशतकों की मदद से 390 रन बनाए हैं. उनके नाम वनडे क्रिकेट में अभी तक कोई शतक दर्ज नहीं हैं. जबकि रिंकू सिंह ने भारत लिए अभी तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है. ऐसे में उनके पास अपने डेब्यू वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करने का मौका होगा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 17 दिसंबर को जोहानसबर्ग के वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :भारत और साउथ अफ्रीका में से कौन है किस पर भारी, जानिए हेड टू हेड आंकड़ों की चौंका देने वाली कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details