दिल्ली

delhi

Gujarat Election Result: शिक्षा मंत्री जीतू वघानी जीते

By

Published : Dec 8, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 5:42 PM IST

भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट से जीतू वघानी ने जीत दर्ज की है (Jeetu Vaghani). वह प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं. कांग्रेस ने पटेल समुदाय के प्रत्याशी डॉ. मनसुख कनानी को उम्मीदवार बनाया था. इस सीट पर पटेल या क्षत्रिय समुदाय के उम्मीदवार जीतते रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने यहां बीजेपी से आए राजूभाई सोलंकी को टिकट दिया था.

Education Minister Jeetu Vaghani won
शिक्षा मंत्री जीतू वघानी जीते

भावनगर : भावनगर सीट पर जीतेंद्र सावजीभाई वघानी 41,922 मतों से जीते. उन्हें जीतू वघानी के नाम से भी जाना जाता है.जितेंद्र सावजीभाई वघानी 2012 के चुनावों से भावनगर पश्चिम से मौजूदा विधायक हैं. वे वर्तमान शिक्षा मंत्री हैं.

जीतू वघानी जीते

निर्वाचन क्षेत्र संख्या 105 भावनगर पश्चिम सौराष्ट्र क्षेत्र और गुजरात के भावनगर जिले में एक विधानसभा विधानसभा सीट है. भावनगर पश्चिम भावनगर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. यह सीट सामान्य शहरी के लिए वर्गीकृत है यानी यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित नहीं है.

भावनगर पश्चिम विधानसभा सीट की बात करें तो जीतू वघानी ने पहली बार 2007 में 37 साल की उम्र में चुनाव लड़ा था और हार गए थे. हार के बाद, उन्होंने 2012 में 53,892 की बढ़त के साथ जीत हासिल की थी. 2012 में कांग्रेस के डॉ. कनानी ने चुनाव लड़ा था, जबकि 2017 में कांग्रेस के दिलीप सिंह गोहिल कांग्रेस के उम्मीदवार थे. उन्हें जीतू वघानी ने हराकर जीत हासिल की. आज वे प्रदेश के शिक्षा मंत्री हैं.

यहां आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से आए राजूभाई सोलंकी को टिकट दिया था. कांग्रेस ने वरातेज गांव के सामाजिक नेता गोहिल को टिकट दिया था. भावनगर जिले में कुल मतदान 57.81 फीसदी रहा, जबकि यहां साल 2017 में 62.18 फीसदी वोटिंग हुई थी. यानी यहां 4.37 फीसदी कम वोटिंग हुई. भावनगर पश्चिम 105 विधानसभा सीट पर मतदाताओं की ताजा संख्या पर नजर डालें तो यहां 1,37,394 पुरुष, 1,27,088 महिला और 26 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. जिनमें से 86,867 पुरुष, 73,402 महिला और 6 थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदान किया है. देखा जाए तो कुल 1,60,275 लोगों ने वोट किया है. भावनगर पश्चिम 105 विधानसभा सीट पर कुल मतदान प्रतिशत 60.59 फीसदी रहा है, जबकि इस बार 1 लाख लोगों ने वोट ही नहीं डाला.

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भावनगर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र की विधानसभा सीट भाजपा जीती थी. भारतीय जनता पार्टी के जितेंद्रभाई सावजीभाई वघानी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के गोहिल दिलीपसिंह अजीतसिंह को 27,185 मतों के अंतर से हराकर चुनाव जीता था. कुल मतों में से 94.6 प्रतिशत मत शीर्ष के दो प्रत्याशियों को मिले थे.

पढ़ें :Gujarat Assembly Result : नतीजा जाने यहां

HP Election Result: यहां जानें रिजल्ट

उपचुनाव 2022 Live: जानें एक लोकसभा, पांच राज्यों के छह विधानसभा सीटों का रिजल्ट

Gujarat Election Result : आप के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के खिलाफ कैबिनेट मंत्री मोरडिया

Gujarat Election Result: क्या पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के बेटे दिखा पाएंगे कमाल

Gujarat Election Result : मजूरा से मैदान में हैं गुजरात के गृह मंत्री

Gujarat Election Result : गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमित चावड़ा जीतेंगे या फिर चौंकाने वाला आएगा परिणाम

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस के गढ़ अमरेली पर भाजपा की नजर

Gujarat Election Result : खंभालिया से इसुदान गढ़वी, कांग्रेस-भाजपा को मिली चुनौती

Gujarat Election Result : झगड़िया सीट पर बसावा परिवार का कितना असर

Gujarat Election Result : कांग्रेस के प्रफुल्ल तोगड़िया के खिलाफ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री किशोर कनानी

Gujarat Election Result : राजकोट पश्चिम, पीएम मोदी की रह चुकी है यह सीट

Gujarat Election Result : घाटलोडिया सीट से खड़े हैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल

Gujarat Election Result : कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए हार्दिक पटेल पर टिकीं सबकी नजरें

Gujarat Election Result : लिंबायत सीट पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार मुस्लिम समुदाय के

Gujarat Election Result : जयंती पटेल, गुजरात के सबसे अमीर उम्मीदवार

Last Updated : Dec 8, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details