दिल्ली

delhi

ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मिर्च स्प्रे छिड़का

By

Published : Sep 18, 2021, 5:04 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में लोगों ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने के विरोध में शनिवार को रैली निकाली और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए मिर्च का छिड़काव कर दिया और करीब 1,000 प्रदर्शनकारी उपनगर रिचमंड में एकत्रित हो गए.

ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन

मेलबर्न :ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में लोगों ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने के विरोध में शनिवार को रैली निकाली और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए मिर्च का छिड़काव कर दिया और करीब 1,000 प्रदर्शनकारी उपनगर रिचमंड में एकत्रित हो गए.

प्राधिकारियों से बचने के लिए प्रदर्शनकारियों ने आखिरी क्षण में प्रदर्शन स्थल बदल दिया है मामूली झड़पों की भी खबरें आई है. कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया और ज्यादातर प्रदर्शनकारियों ने मास्क न लगाकर नियमों का उल्लंघन किया है.

इसे भी पढ़ें-UN में क्वाड देशों के राजदूतों ने जलवायु परिवर्तन पर ध्यान देने का संकल्प लिया

सड़कों पर जांच चौकियों पर करीब 2,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया और भीड़ को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए. मेलबर्न में छठी बार पांच अगस्त से लॉकडाउन शुरू हुआ है. मेलबर्न विक्टोरिया राज्य की राजधानी है और वहां शनिवार को कोरोना वायरस के 535 नए मामले आए और 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details