ETV Bharat / international

पाकिस्‍तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म: ईशनिंदा के आरोप में मुस्लिम भीड़ ने ईसाई पर किया हमला, घर फूंका - Muslim mob attacks Christian man

author img

By IANS

Published : May 25, 2024, 9:52 PM IST

Muslim mob attacks Christian man : पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहा है. यहां कथित ईशनिंदा के आरोप में भीड़ ने एक ईसाई को बुरी तरह से पीटा. यही नहीं उसके घर को भी आग के हवाले कर दिया. घटना को लेकर मानवाधिकार आयोग ने चिंता जताई है. पढ़ें पूरी खबर.

Muslim mob attacks Christian man
अल्पसंख्यकों पर जुल्म (ETV Bharat)

सरगोधा : पाकिस्तान के सरगोधा में शनिवार को ईशनिंदा की एक कथित घटना पर गुस्साई भीड़ ने एक ईसाई व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. भीड़ ने उसके घर में आग लगा दी. स्थानीय सूत्रों ने खुलासा किया कि स्थिति तब हिंसक हो गई, जब एक गुस्‍साई भीड़ सरगोधा के मुजाहिद कॉलोनी में घुस गई, जहां कई ईसाई परिवार रहते हैं.

भीड़ ने एक ईसाई व्यक्ति के घर में तोड़-फोड़ की, उसे बुरी तरह पीटा और उसके सामान को आग लगा दी. भीड़ ने पूरी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अलावा परिसर के भीतर चल रही एक जूता फैक्ट्री को भी आग लगा दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक बुरी तरह से घायल व्यक्ति को जमीन पर पड़ा हुआ दिखाया गया और कई लोग उस पर हमला करते देखे गए. कई लोगों ने तो पत्थरों का भी इस्तेमाल किया.

हालांकि, स्थानीय पुलिस ने कहा कि गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने और घायलों को पास के अस्पताल ले जाने के बाद हालात पर काबू पाया गया. पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन्होंने भीड़ को तितर-बितर कर दिया और कम से कम दो और परिवारों को मुस्लिम भीड़ के हमले से बचाया.

क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (आरपीओ) शारिक कमाल ने कहा, 'हमने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है और घटना में शामिल कई संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है. सरगोधा जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) असद इजाज मल्ही ने पुष्टि की, 'यह घटना कथित ईश निंदा के विरोध में हुई.' एजाज ने कहा, 'जब पुलिस की टुकड़ी मौके पर पहुंची, तो हमने कुछ घरों के बाहर भारी भीड़ देखी. हमने परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाला.'

पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि कोई भी घायल नहीं हुआ. घटना पर सोशल मीडिया पोस्ट में हिंसक भीड़ द्वारा यातना और बर्बरता की पुष्टि की गई. डीपीओ ने कहा, 'हमने स्थिति का मूल्यांकन करने और मामले पर एक बयान जारी करने के लिए एक जिला शांति समिति को बुलाया है. जिला समिति में जिला प्रशासन, मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदायों के धार्मिक विद्वान शामिल हैं.'

मानवाधिकार आयोग ने जताई चिंता : पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (एचआरसीपी) ने सरगोधा में सामने आ रही स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा, 'गिलवाला में ईसाई समुदाय गुस्‍साई भीड़ के कारण अपने जीवन पर गंभीर खतरा महसूस कर रहा है.' इस घटना ने पिछले अगस्त की भयावह यादें ताजा कर दी हैं, जब जारनवाला में समुदाय के सदस्यों द्वारा की गई कथित ईशनिंदा पर गुस्साई भीड़ ने ईसाई चर्चों और ईसाई कब्रिस्तानों पर हमला किया था और पड़ोसी ईसाइयों के दर्जनों घरों को आग लगा दी थी.

पाकिस्तान सरकार की आलोचना : मानवाधिकार वकीलों ने जरनवाला घटना के अपराधियों और कट्टरपंथियों के हौसलों के खिलाफ कोई गंभीर और ईमानदार कार्रवाई करने में विफल रहने को लेकर पाकिस्तानी सरकार की आलोचना की है. राजनेता और मानवाधिकार वकील जिब्रान नासिर ने कहा, 'मैं सरगोधा में हुई घटना की कड़ी निंदा करता हूं. मैं जरनवाला घटना के अपराधियों के खिलाफ कोई गंभीर और ईमानदार कार्रवाई करने में राज्य की विफलता की निंदा करता हूं. इससे केवल उन लोगों का हौसला बढ़ा है जो अपने आपराधिक कृत्यों को छिपाने के लिए धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं.'

ये भी पढ़ें

Sikh Unsafe In Pakistan : पाकिस्तान में सिखों पर हमले बढ़े, कब थमेगा अल्पसंख्यकों के प्रति भेदभाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.