ETV Bharat / state

UPSC प्रीलिम्स-2024 में AI का कमाल; 10 मिनट में सॉल्व किया 100 सवालों का पेपर, 200 में से 170 अंक हासिल किए - UPSC EXAM 2024

AI solves UPSC question paper: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित ऐप 'पढाई' ने यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 में 200 में से 170 से अधिक अंक प्राप्त किए, जिसने पूरे पेपर को 10 मिनट के भीतर हल किया और सामान्य स्कोर से ऊपर उत्तीर्ण हुआ, जो आमतौर पर 100 से कम रहता है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : June 17, 2024 at 2:27 PM IST

2 Min Read
Choose ETV Bharat

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) छात्रों की ओर से विकसित 'पढाई' एआई एप ने रविवार को संघ लोक सेवा आयोग 2024 के प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद 100 प्रश्नों के प्रश्न पत्र को महज दस मिनट के भीतर हल किया और 170 से अधिक अंक हासिल कर गूगल और ओपनएआई को पीछे छोड़ दिया. यूपीएससी की परीक्षा की पहले तैयारी कर चुके अभ्यर्थियों और कोचिंग कराने वाले पेशेवरों की मौजूदगी में सार्वजनिक सेटिंग में परीक्षा का आयोजन किया गया.

इस दौरान यूपीएससी परीक्षा में पहले शामिल हो चुके और अब जो अभ्यर्थी आगे यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं उनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व के बारे में बताया गया. इस दौरान यूपीएससी की परीक्षा की पहले तैयारी कर चुके कई अभ्यर्थियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से उपलब्ध कराए गए पेपर के उत्तरों को सही बताया और उन्होंने पेपर सॉल्व करने के अलावा छात्रों की अन्य कई तरह की जिज्ञासाओं का समाधान करने के लिए एआई तकनीक को उपयुक्त बताया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के सेकेंड ट्रांच के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

पढ़ाई ऐप के बारे में बताया
प्रश्न पत्र देखने से लेकर उत्तर देने तक एआई ने मात्र 10 मिनट में ही सभी प्रश्नों का उत्तर दिया. पढ़ाई एप के माध्यम से यह कार्यक्रम यूपीएससी की कोचिंग कराने वाले समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों के सामने आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम लाइव स्ट्रीम भी किया गया था. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह दिखाना था कि पढ़ाई के अन्य फीचर्स जैसे बुकचैट, न्यूज़ समरीज़, डिस्कस क्वेश्चन्स, डाउट क्लियरिंग को चलाने वाला एआई इतना सक्षम है कि वह यूपीएससी जैसी परीक्षा में भी टॉप मार्क्स प्राप्त कर सकता है. कार्यक्रम को इस तरह से डिज़ाइन किया गया था कि किसी भी तरह की धोखाधड़ी की संभावना ना रहे.

एआई द्वारा दिए गए उत्तरों को अन्य एआई मॉडल्स (ओपन एआई, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल) के साथ भी तुलना किया गया और यह तुलना टॉप कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी की गई उत्तर कुंजी के आधार पर की गई, जिसमें एआई आधारित पढ़ाई एप के माध्यम से सॉल्व किए गए. आज की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के पेपर के उत्तरों को सही पाया गया.

यह भी पढ़ें- दिल्ली विश्वविद्यालय: हिंदू कॉलेज की पुरानी ऐतिहासिक इमारत का होगा जीर्णोद्धार, पूर्व छात्रों ने की पहल