ETV Bharat / bharat

कृष्णा नगर में 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग; बुजुर्ग महिला सहित 3 की दर्दनाक मौत, 10 झुलसे - fire broke out in building 3 dies

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 26, 2024, 12:33 PM IST

Updated : May 26, 2024, 12:44 PM IST

3 dies after fire broke out in building: दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग लग गई जिसके बाद आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. इस आग की चपेट में आने से एक वृद्धा समेत 3 लोगों की मौत हो गई.पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कृष्णा नगर में चार मंजिला बिल्डिंग में देर रात लगी आग
कृष्णा नगर में चार मंजिला बिल्डिंग में देर रात लगी आग (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली की कृष्णा नगर इलाके की एक चार मंजिला बिल्डिंग में शनिवार देर रात आग लग गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल की टीम ने बिल्डिंग में फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. इस हादसे में बुजुर्ग महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस आग में बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी एक दर्जन दो पहिया वाहन भी जल गई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि तड़के 2:30 बजे कृष्णा नगर गली नंबर 1 छाछी बिल्डिंग के पास एक मकान में आग लगने की सूचना मिली सूचना मिलते ही दमकल की टीम को बुलाया गया. पांच फायर टेंडर मौके पर पहुंची. बिल्डिंग के बेसमेंट मैं आगे लगी हुई थी आग ने पहली, दूसरी ,तीसरी और चौथी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था.रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बिल्डिंग मैं फंसे 12 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

आग को काबू करने के बाद तलाशी लेने पर बिल्डिंग की पहली मंजिल से एक महिला की जली हुई लाश मिली. मृतक महिला की पहचान 66 वर्षीय प्रमिला शाद के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती 18 वर्षीय केशव शर्मा और 34 वर्षीय अंजू शर्मा की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 41 वर्षीय देवेंद्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें मैसेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा घायलों में 38 वर्षीय रुचिका, 38 वर्षीय सोनम साद, 6 वर्षीय दिव्यांश, 41 वर्षीय गौरव, 56 वर्षीय करण राज भल्ला, 35 वर्षीय राहुल भल्ला, 30 वर्षीय रोहित भल्ला, 25 वर्षीय मनीष भल्ला, 54 वर्षीय सीमा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : मुंडका की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 26 गाड़ियों से आग पर पाया गया काबू

डीसीपी ने बताया कि इस आग में बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 दोपहिया वाहन भी जल गई है. पुलिस का कहना है कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि, पहले पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगी और आग इतनी तेज थी कि पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में आग लगने से 7 नवजात बच्चों की जलकर मौत; हॉस्पिटल मालिक फरार, FIR दर्ज -

Last Updated : May 26, 2024, 12:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.