दिल्ली

delhi

दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर

By

Published : Dec 28, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 8:08 PM IST

राजधानी में लगातार बढ़ रहे ओमीक्रोन के मामले (Omicron Cases in delhi) के बीच दिल्ली मेट्रो ने भी नई गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर सफर करने की अनुमति नहीं होगी.

दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर
दिल्ली मेट्रो में खड़े होकर नहीं कर सकेंगे सफर

नई दिल्ली :दिल्ली मेट्रो में अब खड़े होकर यात्रा नहीं की जा सकेगी. डीडीएमए की गाइडलाइन के बाद दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को सूचित किया है कि वह कोविड-19 का पूरी तरह पालन करें, जो दिशा निर्देश दिये गये हैं, उसी के तहत मेट्रो में यात्रा करें.

गाइडलाइंस के अनुसार, मेट्रो 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ यात्रियों को लेकर चलेगी. यानी की अब मेट्रो में सीट पर ही यात्री बैठ कर सफर कर सकते हैं. खड़े होकर मेट्रो में सफर करने पर पाबंदी लगा दी गई है. मेट्रो स्टेशन के अंदर आने वाले यात्रियों के लिए अब एंट्री गेट भी जरूरत के हिसाब से निर्धारित कर दिए गए हैं.

दिल्ली मेट्रो (delhi metro) के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने इस नए आदेश के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से कहा कि कुल 712 गेट हैं, जिनसे अब तक मेट्रो के यात्री स्टेशन के अंदर प्रवेश करते थे. इनमें से अब खुलने वाले गेट की संख्या घटाकर 444 कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद, 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेंगी बसें और मेट्रो

एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने लोगों को सलाह दिया है कि जरूरत पड़ने पर ही मेट्रो की यात्रा करें, क्योंकि मेट्रो स्टेशन के अंदर आने के लिए अब उन्हें स्टेशन के बाहर लंबी लाइन मिल सकती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Dec 28, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details