दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 पर फिर की बैरिकेडिंग, पढ़ें 7 बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : Nov 25, 2021, 6:59 PM IST

दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 पर फिर की बैरिकेडिंग, किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) ने आज हैदराबाद में कहा कि केंद्र सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी का कानून बनाना होगा. उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों के पूरा होने तक आंदोलन खत्म नहीं होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेवर में आज नोएडा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी. इसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar International Airport) भी कहा जा रहा है. देश दुनिया की शाम पांच बजे तक की 10 खबरें पढ़िये एक क्लिक पर.

Read big news till 7 pm
Read big news till 7 pm

  • Ghazipur Border: दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 पर फिर की बैरिकेडिंग

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग कर दी है. लोहे की बैरिकेडिंग के साथ पत्थर की बैरिकेडिंग भी की गई है. बताया जा रहा है किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने की वजह से दिल्ली पुलिस सतर्क हुई है.

  • सरकार MSP पर बात नहीं करना चाहती, हमारे पत्र का जवाब भी नहीं दिया: राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (bharatiya kisan union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने हैदराबाद में कहा कि MSP पर कानून बनने से पूरे देश के किसानों को फायदा होगा. हमने चार दिन पहले इसको लेकर सरकार को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया.

  • केंद्र को एमएसपी पर गारंटी कानून बनाना होगा : राकेश टिकैत

टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर गारंटी कानून बनाना होगा. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन मांगों के पूरा होने से पहले खत्म करने की कोई योजना नहीं है.

  • NOIDA Int'l Airport : पीएम मोदी ने रखी आधारशिला, सिंधिया बोले- 2024 तक पूरा होगा पहला चरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय विमानतल की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. सिंधिया ने कहा कि जेवर में पीएम मोदी के निर्देश पर एयरपोर्ट में कई अहम कार्य किए गए हैं.

  • पिंक लाइन पर चली बिना ड्राइवर की मेट्रो, दुनिया में चौथे नम्बर पर पहुंचा नेटवर्क

दिल्ली पिंक लाइन मेट्रो आज से ड्राइवरलेस दौड़गी. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी एवं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आज बिना चालक चलने वाली पिंक लाइन मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

  • उत्तराखंड में 11 आईएफएस अधिकारी पाए गए कोरोना संक्रमित

देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. 25 नवंबर को परिसर में एक साथ 11 आईएफएस अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. जिसके बाद उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

  • DU में अभी भी है एडमिशन का मौका, इन छात्रों के पास अवसर ज्यादा

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कटऑफ जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पांच कट ऑफ और एक स्पेशल कटऑफ निकाली जा चुकी है.

  • पंजाब सरकार को सिद्धू की चेतावनी, मांग नहीं मानी तो करूंगा भूख हड़ताल

पंजाब सरकार को सिद्धू की चेतावनी, मांग नहीं मानी तो करूंगा भूख हड़ताल

  • देश में पहली बार पुरुषों से ज्यादा हुई महिलाओं की आबादी, प्रजनन दर में कमी आई

देश में पहली बार महिलाओं की आबादी में इजाफा हुआ है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब हर 1000 पुरुषों पर 1,020 महिलाएं हैं. वहीं, इस सर्वे में बच्चों और महिलाओं में एनीमिया चिंता का विषय बना हुआ है.

  • NEET Counselling : चार हफ्तों के लिए स्थगित, केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दी जानकारी

केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि वह ईडब्ल्यूएस श्रेणी निर्धारित करने के लिए मानदंड तय करने के वास्ते समिति गठित करेगा और समिति को यह काम करने के लिए चार हफ्तों का वक्त चाहिए. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details