ETV Bharat / city

Ghazipur Border: दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 पर फिर की बैरिकेडिंग

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 5:32 PM IST

गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने फिर से बैरिकेडिंग कर दी है. लोहे की बैरिकेडिंग के साथ पत्थर की बैरिकेडिंग भी की गई है. बताया जा रहा है किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने की वजह से दिल्ली पुलिस सतर्क हुई है.

Ghazipur Border
Ghazipur Border

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) नेशनल हाईवे-9 पर कुछ दिन पहले जिन बैरिकेड को हटा दिया था, वही बैरिकेड दोबारा लगाए जा रहे हैं. लोहे के बैरिकेड के साथ-साथ पत्थर के बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं. इसकी वजह ये है कि शुक्रवार को किसान आंदोलन के एक साल पूरा हो रहा है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बारे में अभी कोई ऑफिशल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.



बैरिकेड हट जाने के बाद से NH-9 पर गाजियाबाद की तरफ से आने वाली एंबुलेंस आसानी से दिल्ली में प्रवेश कर रही थी, लेकिन एक बार फिर से एंबुलेंस का रास्ता मुश्किल भरा हो सकता है. हालांकि यह कहा गया है कि एंबुलेंस के लिए फिलहाल रास्ता उपलब्ध कराया जाता रहेगा. मगर किसान पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि फिलहाल आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है. अगर ऐसे में सीमेंट के परमानेंट बेरिकेड दोबारा लगाए जाते हैं, तो मुश्किल बढ़ सकती है. फिलहाल सीमेंट वाले परमानेंट बेरिकेड नहीं लगाए गए हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

ये भी पढ़ें- सरकार MSP पर बात नहीं करना चाहती, हमारे पत्र का जवाब भी नहीं दिया: राकेश टिकैत

माना यह भी जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर यह बैरिकेड लगाए हैं क्योंकि किसानों ने 29 तारीख के लिए दिल्ली जाने का प्लान बताया है. किसानों ने कहा है कि वह ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में पार्लियामेंट की तरफ जाएंगे. राकेश टिकैत ने कहा था कि दिल्ली पुलिस से इस विषय में उन्होंने कोई बात नहीं की है. रास्ता खुल गया है. इसलिए दिल्ली जाएंगे.

Ghazipur Border
गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.