ETV Bharat / city

DU में अभी भी है एडमिशन का मौका, इन छात्रों के पास अवसर ज्यादा

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 2:23 PM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए कॉलेजों में खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल ड्राइव के तहत दूसरी कटऑफ जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पांच कट ऑफ और एक स्पेशल कटऑफ निकाली जा चुकी है.

special cutoff
स्पेशल ड्राइव

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (delhi university) में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले की प्रक्रिया चल रही है. इसी बीच विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कॉलेजों में खाली सीटों (vacant seats in college) को भरने के लिए स्पेशल ड्राइव (special drive) के तहत दूसरी कटऑफ (special cutoff list) जारी कर दी गई है. अब तक दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए पांच कटऑफ और एक स्पेशल कटऑफ निकाली जा चुकी है. लेकिन अभी भी लोकप्रिय पाठ्यक्रम से लेकर नामी कॉलेजों में छात्रों के पास एडमिशन लेने का मौका है.

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई स्पेशल ड्राइव (special drive) के तहत कटऑफ (cutoff) में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए काफी कम एडमिशन का मौका है. आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए दाखिले के अवसर अधिक है. जारी की गई विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दूसरी स्पेशल कटऑफ (special cutoff) के मुताबिक, रामजस कॉलेज में इकोनॉमिक्स ऑनर्स 98.05 फीसदी, इंद्रप्रस्थ कॉलेज 96 फीसदी, पीजीडीएवी कॉलेज 97 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है. इसके अलावा किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बीए ऑनर्स हिंदी 88 फीसदी, बीएससी ऑनर्स फिजिक्स 93 फ़ीसदी, बीए प्रोग्राम इकोनॉमिक्स - पॉलिटिकल साइंस कॉम्बिनेशन में 94 फ़ीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है.

इसके अलावा वेंकटेश्वरा कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स 97.25 फीसदी कटऑफ निर्धारित की गई है. वहीं दयाल सिंह कॉलेज इवनिंग और शिवाजी कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कट ऑफ 94 फीसदी निर्धारित की गई है. दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स में पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की कट ऑफ 95.75 फीसदी निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें : दूसरी स्पेशल कटऑफ में आर्यभट्ट कॉलेज में इन कोर्स में एडमिशन का मौका

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन (Delhi University Administration) के द्वारा नॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (women education board) में भी एडमिशन के लिए स्पेशल कटऑफ सूची (special cutoff life) जारी कर दी गई है. जारी की गई स्पेशल कटऑफ की सूची के मुताबिक हंसराज कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, जीसस एंड मैरी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए बीकॉम पाठ्यक्रम में एडमिशन के अवसर खत्म हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : डीयू : स्पेशल ड्राइव कट ऑफ जारी पर एडमिशन ले चुके छात्र कॉलेज नहीं बदल सकेंगे

इसके अलावा सभी कॉलेजों में सामान्य श्रेणी व आरक्षित श्रेणी के छात्राओं के लिए एडमिशन का अवसर शेष है. इसके अलावा हंसराज कॉलेज, मरांडा हाउस कॉलेज, कालिंदी कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, लक्ष्मीबाई कॉलेज, डीडीयू कॉलेज, भारती कॉलेज व आर्यभट्ट कॉलेज में बीए प्रोग्राम के कई कॉम्बिनेशन में एडमिशन का मौका सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए खत्म हो गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जारी की गई स्पेशल कट ऑफ में एडमिशन ले चुके छात्रों के पास कॉलेज बदलने का मौका नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.