दिल्ली

delhi

बारिश के बीच तेज हवा से मौसम Cool Cool, उमस भरी गर्मी से दिल्लीवासियाें काे राहत

By

Published : Sep 22, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 5:02 PM IST

राजधानी में लगभग सप्ताह भर के बाद फिर से मौसम बदला. West delhi के अधिकतर इलाकों में बारिश की शुरुआत हुई. कई इलाकों में मंगलवार दोपहर बाद से ही बारिश हाे रही है. लाेगाें काे उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली.

राजधानी में लगभग सप्ताहभर बाद फिर से मौसम बदला.
राजधानी में लगभग सप्ताहभर बाद फिर से मौसम बदला.

नई दिल्ली : इस बार राजधानी में बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर जो थमा हुआ था वो एक बार फिर से शुरू हो गया. वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हुई. बारिश के बीच तेज हवाएं चल रही थीं, जिससे मौसम में ठंडापन का एहसास भी हो रहा था.

लोगों को पिछले कुछ दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली. हालांकि सुबह तेज धूप निकली थी, लेकिन अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुसार, इस पूरे सप्ताह में मध्यम और अच्छी बारिश होने का अनुमान है.

राजधानी में लगभग सप्ताहभर बाद फिर से मौसम बदला.

इसे भी पढ़ेंःनॉर्थ एमसीडी की ई-स्मार्ट पार्किंग योजना, मोबाइल ऐप से पार्क होंगी गाड़ियां

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में ऐसे हो रहा है कूड़े का निस्तारण, 'आपका सहयोग जरूरी'

हालांकि मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह भी कई दिन बारिश की संभावना यहां तक कि ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया था, लेकिन पिछले सप्ताह बारिश नहीं हुई. बारिश के कारण ऑफिस जाने वालाें काे परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ बच्चाें काे बारिश में भीगकर आनंद लेते हुए देखा गया.

राजधानी में लगभग सप्ताहभर बाद फिर से मौसम बदला.
Last Updated : Oct 17, 2021, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details