ETV Bharat / city

नॉर्थ एमसीडी की ई-स्मार्ट पार्किंग योजना, मोबाइल ऐप से पार्क होंगी गाड़ियां

author img

By

Published : Sep 21, 2021, 10:42 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 10:56 PM IST

नॉर्थ एमसीडी जल्द ही करोलबाग के जोन में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ई- स्मार्ट पार्किंग योजना शुरू करने जा रही है, जिसके बाद इसे धीरे-धीरे पूरे नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में इंप्लीमेंट किया जाएगा. इससे लोग कहीं भी बैठे मोबाइल ऐप पर करोल बाग में खाली पार्किंग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

North MCD E Smart Parking Scheme in delhi
नॉर्थएमसीडी की ई-स्मार्ट पार्किंग योजना

नई दिल्ली : अगर आप नॉर्थ एमसीडी के इलाके में रहते हैं और आपको पार्किंग को लेकर कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो सकता है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी करोल बाग इलाके में ई-स्मार्ट पार्किंग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू करने जा रही है, जिसके बाद अगर यह प्रोजेक्ट सफल होता है तो इसे पूरे नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र में शुरू किया जाएगा.

इस पूरे प्रोजेक्ट के तहत नॉर्थ एमसीडी करोल बाग इलाके में ऑनलाइन पार्किंग की सुविधा मुहैया कराएगी. लोग न केवल कहीं भी बैठे मोबाइल एप पर करोल बाग में खाली पार्किंग की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि कार के लिए पार्किंग की जगह भी बुक कर सकेंगे. साथ ही पार्किंग के मद्देनजर शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन होगा, जिससे बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो जाएगी और पार्किंग क्षेत्र के अंदर बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार और पार्किंग माफिया पर भी अंकुश लगेगा. करोल बाग में बनाए जा रहे इन सभी ई-स्मार्ट पार्किंग जगहों के बाहर एक इलेक्ट्रिक पैनल का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें यह जानकारी दी जाएगी कि कुल कितने गाड़ियों की पार्किंग की जगह है और कितनी गाड़ियां पार्क की गई है. साथ ही कितनी गाड़ियों की पार्किंग की अभी जगह खाली है.

छैल बिहारी गोस्वामी

नेता सदन छैल बिहारी गोस्वामी ने इस प्रोजेक्ट पर बात करते हुए जानकारी दी कि नॉर्थ एमसीडी जल्द ही स्मार्ट पार्किंग की योजना को शुरू करने जा रही है. जिसका प्रमुख उद्देश्य नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में दिल्ली की जनता को सुविधाएं देना है. यदि किसी व्यक्ति को करोल बाग मार्केट आना है तो वह ऐप्प की सहायता से पहले ही देख पाएगा कि मार्केट में कहां पार्किंग की जगह उपलब्ध है. जिस से व्यक्ति सीधा उसी जगह पहुंचेगा और अपनी गाड़ी पार्क करेगा. साथ ही ऑनलाइन के माध्यम से ही पेमेंट भी की जा सकेगी और वह राशि सीधा निगम के अकाउंट में आएगी. जिससे बिचौलियों की भूमिका भी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:- DMRC : कश्मीरी गेट पर देश की पहली ऐसी पार्किंग जहां ऑटोमेटिक कट जाएगा शुल्क

यह भी पढ़ें:- नॉर्थ एमसीडी ने वापस ली बढ़े हुए करों की दरें, स्टैंडिंग कमिटी में प्रस्ताव पारित कर दी गई राहत


बता दें कि इस पूरी योजना के लागू हो जाने के बाद पार्किंग क्षेत्र में ना सिर्फ भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी बल्कि बिचौलियों की भूमिका पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी और नागरिकों को घर बैठे पार्किंग के मद्देनजर सभी प्रकार की जानकारी मिल सकेगी है।

Last Updated : Sep 21, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.