दिल्ली

delhi

उत्तम नगर: यात्रियों को जान जोखिम में डालकर, करनी पड़ती है सड़क पार

By

Published : Jun 30, 2020, 10:28 PM IST

उत्तम नगर चौराहे पर सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग ना होने की वजह से पैदल यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ही सड़क पार करनी पड़ती है.

Passengers have to cross road putting their lives at risk in uttam nagar
जेबरा क्रॉसिंग

नई दिल्ली:राजधानी के उत्तम नगर चौराहे पर सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग ना होने की वजह से पैदल यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर ही सड़क पार करनी पड़ती है. जिससे अक्सर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है.

यात्रियों को जान जोखिम में डालकर, सड़क पार करनी पड़ती है


अधिकांश जगहों पर नहीं है जेबरा क्रॉसिंग

बता दें कि उत्तम नगर चौराहे पर वाहनों के बीच ही सड़क पार करने के लिए लोग मजबूर हैं. इसके साथ ही अधिकांश जगहों पर भी जेबरा क्रॉसिंग नहीं है, जिसकी वजह से पैदल यात्रियों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है. केवल इतना ही नहीं यदि कई जगहों पर जेबरा क्रॉसिंग बनी भी हुई है तो, वह भी आधी-अधूरी है जो वाहन चालकों को नजर नहीं आती. यदि नजफगढ़ रोड व पंखा रोड जैसी सर्वाधिक व्यस्त रहने वाली सड़कों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जगहों पर पैदल यात्रियों के सड़क पार करने की व्यवस्था नहीं है. कुछ जगह पर फुट ओवरब्रिज तो बनाए गए हैं, लेकिन उनकी संख्या भी काफी कम है.


एजेंसी को लिखा जा चुका है पत्र

वहीं यातायात अधिकारी का कहना है कि सड़कों की देख-रेख से जुड़ी एजेंसियों को जेबरा क्रॉसिंग बनाने के लिए पत्र लिखा गया है. इसके अलावा कुछ ऐसी जगहों का भी जिक्र किया गया है, जहां पैदल यात्रियों द्वारा सड़क पार करने के लिए सिग्नल लगाना जरूरी है. वह इस उम्मीद में है कि यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा, जिससे पैदल यात्रियों को कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details