दिल्ली

delhi

इंटरनेशनल एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी करनेवाला नाइजीरियाई युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 8, 2022, 1:36 PM IST

दिल्ली की साइबर पुलिस टीम ने एक नाइजीरियाई युवक को गिरफ्तार किया है. उसपर मलेशियाई एयरलाइंस कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर भारतीय युवकों से ठगी करने का आरोप है. पुलिस उसके दो अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है. उसके कब्जे से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

मलेशियाई एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी
मलेशियाई एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी

नई दिल्ली:मलेशियाई एयरलाइंस में नौकरी लगवाने के नाम पर बेरोजगार भारतीय युवकों से ठगी करनेवाले एक युवक को पुलिस ने गिरप्तार किया है. दक्षिण-पश्चिमी जिले की साइबर थाना पुलिस ने नाइजीरियाई युवक ओकोरी स्टीफन (32) को गिरफ्तार किया है. वह वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. पुलिस उसके दो साथी स्टेवे औरर लोली फ्लोरेंस की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लैपटॉप, दो आईफोन, तीन एंड्रायड फोन, एक कीपैड फोन, एक वाइ-फाइ राउटर और एक्सपायर्ड पासपोर्ट बरामद किया है.

दक्षिण-पश्चिमी जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि महिपालपुर केएल-ब्लाक निवासी आशीष कुमार ने आइसीएमएस ऑनलाइन पोर्टल में चार जून को शिकायत की थी. पीड़ित आशीष कुमार ने बताया कि उन्होंने नौकरी के लिए कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से आवेदन किया था. उसके अप्रैल 2022 में नौकरी के लिए एक मेल आया. पीड़ित ने उस मेल पर अपना बायोडाटा भेज दिया. कुछ समय बाद उन्हें मलेशिया एयरलाइंस में एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन का ऑफर लेटर मिला. इसमें डेढ़ लाख प्रतिमाह तनख्वाह देने की बात लिखी हुई थी. इसके बदले आरोपी ने उनसे पैसे एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने को भी कहा.

मलेशियाई एयरलाइंस में नौकरी देने के नाम पर ठगी

ये भी पढ़ेंः सोने के गहने पर चांदी का रंग चढ़ाकर दुबई से दिल्ली पहुंचा यात्री गिरफ्तार

इसके बाद साइबर पुलिस की टीम ने उस बैंक खाते की डिटेल निकलवाई, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे. साथ ही मेल का आइपी एड्रेस पता किया, जिससे आरोपियों ने आशीष को ऑफर लेटर भेजा था. इसके बाद तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की तो एक आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी ने अबतक 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details