दिल्ली

delhi

AAP विधायक के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने उठाए सीएम केजरीवाल पर सवाल

By

Published : Jul 7, 2022, 3:40 PM IST

उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन विधानसभा के आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर मारपीट किए जाने का आरोप लगा है. क्षेत्र की समस्या को लेकर पहुंचे दो लोगों ने उनपर ईंट से हमला करने को लेकर एफआईआर भी दर्ज कराया है. अब बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए हैं.

आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी
आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन से आप के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर अपने ही विधानसभा क्षेत्र के एक व्यक्ति से मारपीट करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. अब बीजेपी ने आप के विधायकों पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी सवाल उठाए हैं.

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह सच है कि केजरीवाल दिल्ली में हर बार चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन उनके विधायकों की गुंडई भी बढ़ रही है. सवाल ये है कि अपने को दिल्ली का बेटा कहने वाले अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों की गुंडई पर कब कार्रवाई करेंगे. उन्होंने इस पूरे मसले पर एक वीडियो भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि आप ने दिल्ली को ऐसे विधायक दिए हैं जिनके पास कोई व्यक्ति अपनी समस्याओं को लेकर जाता है तो विधायक उन्हें ईंट से मारते हैं.

आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर केस दर्ज

ये भी पढ़ेंः लीना मणिमेकलई ने फिर डाला आपत्तिजनक ट्वीट, साइबर सेल में शिकायत दर्ज

बता दें, विधायक के इलाके के दो व्यक्ति गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू सीवरेज की समस्या को लेकर उनके पास पहुंचे थे. इस पर विधायक को गुस्सा आ गया और उन्होंने ईंट फेककर सिर पर दे मारा. दोनों पीड़ितों को जहांगीरपुरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद पीड़ितों ने थाने में मामला दर्ज कराया.

आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details