दिल्ली

delhi

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत महिला शराब तस्कर और दो जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2022, 10:24 AM IST

दिल्ली के बाहरी जिलों में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से महिला शराब तस्कर और दो जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जहां महिला के पास से 105 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई, वहीं जुआरियों के पास से 1,900 रुपये नकद और सट्टा पर्ची बरामद की गई. female liquor smuggler two gamblers arrested delhi

female liquor smuggler arrested
महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्ली में बाहरी जिले के मंडका थाने की पुलिस ने ऑपरेशन-क्लीन स्वीप के तहत संगठित अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अलग अलग जगहों से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त एक महिला शराब तस्कर समेत दो जुआरियों को गिरफ्तार (female liquor smuggler two gamblers arrested delhi) किया है. महिला शराब तस्कर की पहचान, चंद्रवती के रूप में हुई है और वह मुंडका के फ्रेंड्स एन्क्लेव की रहने वाली है. उसके पास से हरियाणा से लाई गई 105 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, संगठित अपराध और स्ट्रीट क्राइम से निपटने के लिए, जिले के सभी थाने को सख्त निर्देश दिए गए हैं की ड्यूटी के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ अधिक सतर्क रहें.

इसी क्रम में मुंडका थाने के हेड कॉन्स्टेबल संदीप अपने बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान दोपहर करीब 3 बजकर 25 मिनट पर वे मुंडका के फ्रेंड्स एन्क्लेव स्थित गली नंबर 06 में पहुंचे. तभी उनकी नजर एक संदिग्ध महिला पर पड़ी, जो एक सफेद रंग का प्लास्टिक बैग लेकर जा रही थी. जब उससे प्लास्टिक बैग में रखे गए सामान के बारे में पूछा गया तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई जिसे संदेहास्पद पाते हुए उसके बैग की तलाशी ली गई. इस दौरान बैग में कुल 105 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई जिसे जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में महिला ने बताया कि इसी काम के माध्यम से वह अपना परिवार चलाती है. इसके लिए वह हरियाणा के शराब की दुकानों से सस्ती कीमतों पर अवैध शराब खरीदकर दिल्ली में ऊंचे दाम पर बेचती थी. महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-सुल्तानपुरी पुलिस ने दो महिला शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

इसके अलावा, निहाल विहार पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत दो जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान उजाला उर्फ गोविंदा और वेद प्रकाश के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों निलोठि एक्सटेंशन के चंदर विहार और मादीपुर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले हैं. पुलिस ने मौके से दांव पर लगे 1,900 रुपये कैश और सट्टा पर्ची भी बरामद की है. बताया गया कि निहाल विहार थाने के बीट स्टाफ कॉन्स्टेबल संदीप इलाके में पट्रोलिंग कर रहे थे. तभी करीब रात 8 बजकर 20 मिनट पर वे वीर बाजार रोड, चंदर विहार के पास पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति खुलेआम जुआ खेल रहे हैं. इसपर उन्होंने बिना समय गंवाए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों के पास से 1,900 नकद और सट्टा पर्ची बरामद की गई. पुलिस ने उन्हें खिलाफ गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Operation Clean Sweep in Sultanpuri: महिला शराब तस्कर और जुआ खेलते दाे युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details