दिल्ली

delhi

जानिए आज दिल्ली और देश में क्या रहेगा खास, किस खबर पर रहेगी ETV Bharat की नजर

By

Published : Jul 26, 2022, 7:38 AM IST

Updated : Jul 26, 2022, 7:57 AM IST

News Today
News Today

आज कई बड़ी खबरें दिन भर सुर्खियों में रहेंगी. ईटीवी भारत की इन खबरों पर नजर रहेगी. आप एक क्लिक में जानिए आज देश और प्रदेश में क्या होगा खास.

  • नेशनल हेराल्ड मामला

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो सकती हैं.

  • 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी

आज 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी होने (5G Spectrum Auction) जा रही है. इसमें 4.3 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की बोली लगेगी.

  • कारगिल विजय दिवस 2022

भारत में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच साल 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था. जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ. इसमें भारत विजय हुआ. कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है.

  • अरविंद केजरीवाल का गुजरात दौरा

गुजरात विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी गुजरात पर पूरी नजर बनाए हुए है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल फिर से 26 जुलाई यानी आज गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. जहां वे सोमनाथ मंदिर जाकर दर्शन करेंगे और राजकोट में आप के टाउनहाल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

  • 2019 में जामिया में दिए भाषण के मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट आज दिल्ली हिंसा के आरोपी शरजील इमाम की जामिया इलाके में 2019 में दिए गए भाषण के मामले में दायर जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. जस्टिस अनूप कुमार मेंहदीरत्ता की बेंच सुनवाई करेगी.

  • सलमान खुर्शीद की किताब सनराईज ओवर अयोध्या पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट आज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब सनराईज ओवर अयोध्या पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करेगा. सिविल जज स्वाति गुप्ता सुनवाई करेंगी.

  • मतदाताओं को मुफ्तखोरी पर SC में सुनवाई

चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त उपहार के वादे किए जाते हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर डाली गई थी. इस याचिका पर आज सुनवाई होगी.

  • लखीमपुर खीरी मामले में HC सुनाएगा फैसला

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले में अभियुक्त एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष की जमानत याचिका पर आज फैसला सुनाएगी.

  • अखिलेश यादव की बैठक

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपनी पार्टी के विधायकों और पदा धिकारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई है. इसमें जिन विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग की है उनका भी पता लगाएंगे. राष्ट्रपति चुनाव का रिजल्ट आने के बाद यूपी में 7 से 10 विधायकों के क्रॉस वोटिंग करने की बात कही जा रही है.

  • सावन शिवरात्रि आज

कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी तिथि को सावन शिवरात्रि मनाई जाती है और इस वर्ष सावन शिवरात्रि आज यानी 26 जुलाई 2022 (मंगलवार) को मनाई जा रही है.

Last Updated :Jul 26, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details