दिल्ली

delhi

गाजीपुर बॉर्डर खाली करने से पहले राकेश टिकैत की अपील, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Dec 14, 2021, 3:13 PM IST

दिल्ली में लगातार कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के केस सामने आ रहे हैं. यहां चार नये मामले सामने (delhi four new omicron case found) आये हैं. बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत सभी किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर से गांव की तरफ कूच करेंगे.दाेपहर तीन बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये विस्तार से.

top 10 @ 3 PM
top 10 @ 3 PM

  • ओमीक्रोनः दिल्ली में चार नये मामले आये सामने, पहला मरीज़ डिस्चार्ज

दिल्ली में लगातार कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के केस सामने आ रहे हैं. यहां चार नये मामले सामने (delhi four new omicron case found) आये हैं. अब तक नये वेरिएंट के कुल छह संक्रमित मिल चुके हैं.

  • बॉर्डर छोड़ने से पहले टिकैत ने देशभर के किसानों से की फतेह मार्च को ऐतिहासिक बनाने की अपील

बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत सभी किसानों के साथ गाजीपुर बॉर्डर से गांव की तरफ कूच करेंगे. इसके बाद गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह से खाली हो जाएगा.

  • सीबीएसई : अकाउंट के पेपर में छह नंबर ग्रेस मिलने का मैसेज वायरल, बोर्ड ने बताया गलत

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की पहले टर्म के परीक्षा का सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि 12वीं क्लास अकाउंट के पेपर में गलती होने की वजह से छात्रों को लगभग छह नंबर ग्रेस में मिलेंगे. सीबीएसई ने इस वायरल मैसेज को गलत बताया है.

  • Jewan Terrorist Attack: आईजीपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार (IGP Kashmir Vijay Kumar) ने कहा कि जम्मू कश्मीर के जेवन में सोमवार को हुआ आतंकी हमला सुनियोजित था, जिसमें हमारे तीन जवान शहीद हो गए हैं. हालांकि, इस दौरान एक आतंकी भी घायल हुआ है. लेकिन अन्य एक फरार हो गया है, जिसे जल्द ही खोज निकाला जाएगा और उनके समूह को निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. कम चर्चित संगठन कश्मीर टाइगर ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवन में पुलिस की बस पर सोमवार को हमला किया था.

  • दिल्ली विधानसभा परिसर में सुरंग के बाद मिला फांसी घर, बनेगा स्वतंत्रता सेनानियों का मंदिर

दिल्ली विधानसभा परिसर में एक फांसी घर मिला है, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से बात की. उन्होंने बताया कि इसकी और तफ्तीश करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखेंगे.

  • चार धाम परियोजना को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, ऑल वेदर रोड की चौड़ाई भी बढ़ेगी

देश की सर्वोच्च अदालत ने मंगलवार को केंद्र की चार धाम परियोजना के हिस्से के रूप में ऑल वेदर रोड को चौड़ा करने का रास्ता साफ कर दिया है. इस फैसले के बाद रोड की चौड़ाई 10 मीटर तक बढ़ाई जा सकेगी.

  • पीएम की मुख्यमंत्रियों संग बैठकः मोदी ने की सीएम योगी की तारीफ- कहा- यूपी से सीखें विकास कैसे होता है

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बनारस लोको मोटी वर्कशॉप में बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण सम्मेलन चल रहा है. इसके पहले सभी मुख्यमंत्री तीन अलग अलग गाड़ियों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी ने दिया कि मंत्र बनारस के विकास मॉडल से सीखे.

  • दो साल में दोगुने हो गए डीमैट अकाउंट, अभी और बढ़ेगी तादाद, जानिए क्यों ?

पिछले तीन साल में डीमैट अकाउंट (demat account) रखने वालों की कुल संख्या दोगुनी हो गई है. इस समयावधि में हर महीने औसतन 12 लाख से अधिक डीमैट अकाउंट (demat account) खोले गए. अभी एलआईसी समेत कई बड़े IPO आने वाले हैं. इस कारण डी-मैट अकाउंट की तादाद बढ़ेगी.

  • खाप पंचायत से अंतरजातीय विवाह और क्रॉस ब्रीडिंग को बढ़ावा : भाजपा सांसद

राज्यसभा में भाजपा सांसद ले.जन. डीपी वत्स ने खाप पंचायतों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खाप पंचायतों के बारे में मीडिया और कुछ अन्य तत्वों के द्वारा गलत धारणा फैलाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

  • कप्तानी पर तकरार ! विराट कोहली नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका में वन-डे सीरीज, चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट से बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गजों की तकरार का असर अब साउथ अफ्रीका के दौरे में पड़ चुका है. माना जा रहा है कि कप्तानी को लेकर शुरू हुई खटास के कारण विराट कोहली ने वन-डे सीरीज से दूरी बना ली है. उन्होंने बेटी के बर्थडे का हवाला देकर सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details