ETV Bharat / city

ओमीक्रोनः दिल्ली में चार नये मामले आये सामने, पहला मरीज़ डिस्चार्ज

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 1:20 PM IST

दिल्ली ओमीक्रोन नये केस
दिल्ली ओमीक्रोन नये केस

दिल्ली में लगातार कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के केस सामने आ रहे हैं. यहां चार नये मामले सामने (delhi four new omicron case found) आये हैं. अब तक नये वेरिएंट के कुल छह संक्रमित मिल चुके हैं.

नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना के नये वेरिएंट ओमीक्रोन के चार नये मामले सामने (delhi four new omicron case found) आए हैं. इस तरह यहां नये वेरिएंट के कुल मामलों की संख्या छह तक पहुंच गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Delhi Health Minister Satyendar Jain) ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि राहत की बात है कि नये वेरिएंट के पहले मरीज़ को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बताया गया कि दिल्ली में रांची के रहने वाले 37 साल के व्यक्ति में नये वेरिएंट की पुष्टि हुई थी. मरीज़ में इस बीमारी को लेकर कोई गंभीर परेशानी देखने को नहीं मिली. अस्पताल ने मरीज के छुट्टी की पुष्टि की है. बताया गया कि अब तक किसी भी मरीज़ में कोई गंभीर लक्षण नहीं दिखा है. हालांकि, इनसे संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान की कोशिशें शुरू हो गई हैं.

ये भी पढ़ेंःआईआईटी दिल्ली : अब डेढ़ घंटे में आसानी से जांच के जरिए ओमीक्रोन का पता लग जाएगा

इससे पहले राजधानी में नये वेरिएंट के मद्देनज़र सरकारी तैयारियां तेज कर दी गई थीं. इसमें सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर टेस्टिंग शुरू कर दी है. जबकि, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर भी ध्यान दिया जा रहा है. हवाई अड्डे पर बाहर से आने वाले लोगों का टेस्ट किया जा रहा है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.