ETV Bharat / city

दिल्ली विधानसभा परिसर में सुरंग के बाद मिला फांसी घर, बनेगा स्वतंत्रता सेनानियों का मंदिर

author img

By

Published : Dec 14, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Dec 14, 2021, 7:55 PM IST

दिल्ली विधानसभा परिसर में एक फांसी घर मिला है, जिसे लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से बात की. उन्होंने बताया कि इसकी और तफ्तीश करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखेंगे.

Hanging house found in Delhi Assembly
Hanging house found in Delhi Assembly

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा परिसर में सुरंग के बाद अब एक फांसी घर मिला है. कहा जा रहा है कि अंग्रेजों द्वारा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को यहां क्ररूता के साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया जाता था. दिल्ली विधानसभा में मिले फांसी घर को लेकर ईटीवी भारत ने विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल से बात की. उन्होंने बताया कि इसकी और तफ्तीश करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखेंगे. साथ ही कहा कि यहां पर अब स्वतंत्रता सेनानियों का एक मंदिर बनाया जाएगा और यहां पर देश के लोग आकर देख सकेंगे कि किस तरीके से क्ररूता के साथ अंग्रेज देश के वीरों को फांसी के तख्ते पर लटका देते थे.


दिल्ली विधानसभा में मिले फांसी घर को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि लोग अक्सर चर्चा करते थे कि दिल्ली विधानसभा में एक फांसी घर भी है. उन्होंने कहा कि जब यहां पर पिछले दिनों सुरंग मिली तो इस बात को और बल मिला कि यहां पर फांसी घर भी है. फांसी घर को ढूंढने के लिए पिछले कई महीनों से प्रयासरत थे लेकिन पिछले दिनों चुनाव, कोविड-19 के कारण इस सब में विलंब हुआ.

दिल्ली विधानसभा परिसर में सुरंग के बाद मिला फांसी घर



दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि यह फांसी घर एक सदी पुराना ढांचा लग रहा है. उन्होंने बताया कि इसमें एक साथ दो लोगों को लटकाए जाने के लिए गरारी लगी हुई है. साथ ही कहा कि फांसी घर की और तफ्तीश करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसकी कार्बन डेटिंग की जाएगी. जिससे इस पूरे जगह की सटीक जानकारी मिल सके. विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि पूरी विधानसभा में यही एक इमारत दो मंजिला है. दूसरी मंजिल पर जाने के लिए गोल काफी पतली लकड़ी की सीढ़ी बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंःसौतेले पिता ने बेटे को पीट-पीटकर मार डाला



दिल्ली विधानसभा में मिले फांसी घर को अब विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल स्वतंत्रता सेनानियों के एक मंदिर बनाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए पूरी तरीके से खाका तैयार किया जा रहा है. साथ ही कहा कि यहां पर एक कांच की दीवार और लिफ्ट लगाई जाएगी. इसके अलावा ठीक सामने एक नई सीढ़ी बनाई जाएगी. बता दें कि दिल्ली विधानसभा में पिछले दिनों एक सुरंग भी मिली थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Dec 14, 2021, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.