दिल्ली

delhi

दिल्ली नगर निगम ने लार्वारोधी अभियान को किया तेज, काटे 11,836 चालान

By

Published : Sep 20, 2022, 8:41 AM IST

मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा विशेष अभियान (Delhi Municipal Corporation anti larva campaign) चलाकर दवा का छिड़काव किया जा रहा है और मच्छरों से बचाव के लिए घरों का भी निरीक्षण किया जा रहा है. इसके तहत निगम अबतक 11 हजार से ज्यादा का चालान जारी कर चुका है.

Delhi Municipal Corporation anti larva campaign
एमसीडी ने लार्वारोधी गतिविधियों में तेजी लाई

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम ने लार्वारोधी गतिविधियों में बढ़ोतरी की (Delhi Municipal Corporation anti larva campaign) है. नगर निगम द्वारा मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए विभिन्न तरीकों को अपनाया जा रहा है. इसके तहत सभी 12 क्षेत्रों में मच्छरों के प्रजनन की जांच के लिए विशेष निगरानी अभियान का आयोजन किया. साथ ही बार-बार मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर हौज खास स्थित आईआईटी परिसर में निर्माण कार्य करने वाली पीएनएससी कंस्ट्रक्शन कंपनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई.

दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) मच्छरों के संक्रमण से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तत्पर है. इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 17 सितंबर तक 9 लाख 42 हजार 126 परिसरों में कीटनाशक दवा का छिड़काव किया गया एवं 2 करोड़ 43 हजार 84 हजार 711 बार मच्छरों के प्रजनन की जांच के लिए घरों का निरीक्षण किया गया. वहीं मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर निगम ने 86 हजार 895 लीगल नोटिस जारी किए. निगम ने 30 हजार 954 अभियोजन दायर किए एवं 26 लाख 34 हजार 502 रुपये के मूल्य के 11 हजार 836 चालान जारी किए. इस बारे में नगर निगम ने दिल्ली के नागरिकों से निवेदन किया है कि वे आस-पास मच्छरों का प्रजनन न होने दें और मच्छरों को कम करने की इस मुहिम में निगम का साथ दें.

यह भी पढ़ें-दिल्ली नगर निगम ने राजधानी में 85 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाए

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के इन प्रयासों के बावजूद राजधानी में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले एक सप्ताह में ही इसके 101 नए मामले सामने आए हैं. इस साल एक हफ्ते में यह सबसे ज्यादा मामले हैं. सोमवार को दिल्ली नगर निगम की जारी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 9 सितंबर तक डेंगू के कुल 295 मामले सामने आए थे. हालांकि इसके बाद कुछ ही दिनों ने डेंगू के 152 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या करीब 450 पहुंच गई है. वहीं राहत की बात यह है कि डेंगू से इस साल अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details