दिल्ली

delhi

National Voters Day : दिल्ली चुनाव आयोग ने लोगों को किया प्रोत्साहित

By

Published : Jan 25, 2022, 8:11 PM IST

देश भर में आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) विभिन्न जगहों पर मनाया गया.इस बीच आज दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में भी इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

National Voters Day
नेशनल वोटर्स-डे पर कार्यक्रम

नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव आयोग (delhi Election Commission) के कार्यालय में आज 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली की मतदाता सूची (Delhi voter list) को अपडेट और अपग्रेड करने को लेकर इस पूरे क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चुनाव आयोग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि नेशनल वोटर्स डे को हर साल देश के युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. मतदाताओं से चुनाव अधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने फोन में ना सिर्फ नेशनल वोटर्स ऐप डाउनलोड करें बल्कि मतदाता सूची में अपना नाम भी चेक करें. जिन्होंने अभी तक रजिस्टर नहीं कराया वह रजिस्टर कर अपना पंजीकरण करे साथ ही हर बार चुनावों के अंदर अपने मताधिकार का प्रयोग भी करें.

दिल्ली चुनाव आयोग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में चुनाव आयोग में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता सूची सफलतापूर्वक अपडेट और अपग्रेड करने और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. साथ ही नए मतदाताओं के रूप में जुड़ने वाले 6 मतदाताओं को मतदाता पत्र देकर अपने मत का अधिकार प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया.

मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का समारोह का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से पहली बार मतदान के अधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं को पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही साथ चुनाव आयोग द्वारा सभी सुविधाएं प्रदान करना और उनका अधिकतम पंजीकरण करना है. चुनाव अधिकारी ने कहा कि इस साल नेशनल वोटर्स डे की थीम चुनावों को समावेशी सुलभ और सहभागी बनाने की है.जो वास्तव में जीवंत लोकतंत्र में सफल चुनावों दर्शाता है.

दिल्ली चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में भारत के माननीय मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा दिए गए वीडियो संदेश को भी प्रसारित किया गया. इसके बाद नेशनल वोटर्स डे की शपथ दिल्ली चुनाव अधिकारी डॉ रणबीर सिंह ने दिलाई. 12वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चुनाव आयोग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में चुनाव प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर 30 अधिकारियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए.

ये भी पढ़ें :दिल्ली से जल्द हटायी जाएंगी पाबंदियां : अरविंद केजरीवाल

गीतिका शर्मा डीएम उत्तर पूर्वी जिला को महिला और युवा मतदाताओं के नामांकन के लिए सम्मानित किया गया. सोनिका सिंह डीएम पूर्वी जिला को स्थानांतरित मृत मतदाताओं की नामांकन सूची नाम हटाने के लिए पुरस्कृत किया गया. ऐसे ही डीएम मोनिका प्रियदर्शनी को भी सम्मानित किया गया. दिल्ली की मतदाता सूची को अपडेट और अपग्रेड करने में प्रमुख भूमिका निभाने और उत्कृष्ट कार्य करने वाले चुनाव आयोग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के दफ्तरों में लगेंगी आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें

डॉ रणबीर सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि साल 2011 से लगातार नेशनल वोटर्स डे को मनाया जा रहा है. यह देश भर के मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है. मुख्य चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली के कुछ स्कूलों और कॉलेज के अंदर भी लिटरेचर क्लब की स्थापना की गई है ताकि दिल्ली के अंदर कोई भी युवा मतदाता ऐसा न हो जिसका मतदाता सूची में नाम दर्ज न हो. इसके लिए लगातार चुनाव आयोग द्वारा अभियान चलाकर युवाओं को जागरूक भी किया जा रहा है.

.

ABOUT THE AUTHOR

...view details