दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 490 मामले सामने आए, तीन मरीज की जान गई

By

Published : Jul 13, 2022, 7:31 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 490 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.16 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते तीन मरीज की जान चली गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1966 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

490 cases of corona were reported in Delhi in the last 24 hours
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 490 मामले सामने आए

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 490 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 3.16 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1966 हो गई है और बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते तीन मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,288 हो गई है. वहीं 1380 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 115 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 33 मरीज आईसीयू, 33 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 490 मामले सामने आए

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 15,495 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 11,294 आरटी पीसीआर और 4,201 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 253 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details