दिल्ली

delhi

पढ़िए शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 15, 2022, 5:11 PM IST

देश और दिल्ली की क्या है बड़ी खबर. राजनीतिक गलियारों में किस तरह मची है हलचल. कौन सी खबर हो रही ट्रेंड. केंद्र और दिल्ली सरकार ने क्या कुछ किया नया. पढ़ें शाम पांच बजे तक की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

10 बड़ी खबरें
10 बड़ी खबरें

  • राजौरी गार्डन गुरुद्वारे में 750 रुपए में हो रही डायलिसिस

राजौरी गार्डन के गुरुद्वार में मेडिकल सेंटर से अलग डायलिसिस सेंटर भी है, जहां महज 750 रुपए में डायलिसिस होता है. बाहर इस पर खर्च कई गुना अधिक होता है. पढ़िए रिपोर्ट.


  • नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार

महाराष्ट्र पुलिस ने कर्जत में तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोप में एक मुस्लिम मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है. 13 सितंबर को 11 वर्षीया लड़की के माता-पिता ने इस संबंध में शिकायत के साथ पुलिस से संपर्क किया था. जिसके बाद मौलवी गिरफ्तार कर लिया गया. अदालत ने मौलवी को शुक्रवार तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

  • India Cheetah Project: चीते लाने के लिए नामीबिया पहुंचा टाइगर फेस वाला स्पेशल प्लेन

चीता लाने के लिए भारत का विशेष विमान नामीबिया पहुंच गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में इन चीतों की अगवानी करेंगे. भारत सरकार ने 1952 में देश में चीतों को विलुप्त करार दे दिया था. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल वन में 1948 में आखिरी चीता दिखा था. cheetah from namibia.

  • पुंछ से राजौरी जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 25 घायल

जम्मू-कश्मीर में पुंछ से राजौरी की ओर आ रही एक बस सीमावर्ती जिले राहुरी के मंजाकोट के दुहरी रेलियट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस बस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं कम से कम 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • दिल्ली में शराब घोटाला: बीजेपी ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन, लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर हो रही राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. बीजेपी ने इसी को लेकर एक स्टिंग ऑपरेशन फिर जारी किया है.

  • Karnataka anti conversion bill : कर्नाटक धर्मांतरण विरोधी बिल विधान परिषद में पेश

कर्नाटक धर्मांतरण विरोधी बिल विधान परिषद में पेश किया गया. यह बिल विधानसभा में पारित हो चुका है. विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बिल खास धर्म को निशाना बनाने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा कि यह शांति भंग करने की एक चाल भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस देश पर अतीत में मुगलों, पुर्तगालियोंऔर अंग्रेजों का शासन रहा है. उनकी आबादी नहीं बढ़ी है, तो धर्मांतरण का सवाल ही कहां है ?

  • छत पर जाकर उर्वशी रौतेला ने की 'मौत' की बात, यूजर्स बोले- ऋषभ पंत बचाओ इन्हें

उर्वशी रौतेला ने छत पर जाकर बोलीं मौत से पहले भी एक मौत होती है. अब यूजर्स ऋषभ पंत को बोल रहे हैं कि वह एक्ट्रेस को समझाएं.

  • डेविस कप: स्पेन ने सर्बिया को 3-0 से हराया

यूएस ओपन चैंपियन कार्लोस अल्कारेज के बिना भी स्पेन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. विश्व में नंबर एक खिलाड़ी अल्कारेज एक दिन पहले ही यहां पहुंचे थे और वह पहले दौर के मैच में नहीं खेले. इस 19 साल के खिलाड़ी ने रविवार को कैस्पर रूड को हराकर अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था.

  • SCO Summit 2022 : इन दो मुलाकातों पर रहेगी देश-दुनिया की नजर

उज्बेकिस्तान के समरकंद शहर में समिट (SCO Summit 2022) के दौरान सबकी नजर भारत पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की मुलाकात के साथ साथ चीन भारत के रिश्ते सुधारने की पहल को लेकर संभावित दिख रही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व पीएम मोदी की मुलाकात पर होगी.

  • पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार रऊफ को बुधवार को लाहौर में अपनी दुकान से लौटने के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने ट्वीट करके कहा, असद रऊफ के निधन का समाचार सुनकर बहुत दुखी हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details