ETV Bharat / city

राजौरी गार्डन गुरुद्वारे में 750 रुपए में हो रही डायलिसिस

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 6:16 PM IST

राजौरी गार्डन के गुरुद्वार में मेडिकल सेंटर से अलग डायलिसिस सेंटर भी है, जहां महज 750 रुपए में डायलिसिस होता है. बाहर इस पर खर्च कई गुना अधिक होता है. पढ़िए रिपोर्ट.

गुरुद्वारे में 750 रुपये में डायलिसिस
गुरुद्वारे में 750 रुपये में डायलिसिस

नई दिल्ली: वर्तमान समय में खान पान के कारण लोगों में बीमारियां भी तरह-तरह की हो रही है. ऐसी ही एक बीमारी है किडनी से जुड़ी हुई, जिसमें बार-बार डायलिसिस करानी पड़ती है. जिस पर खर्च भी प्रति डायलिसिस चार से पांच हजार का आता है. राजौरी गार्डन स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा द्वारा जरूरतमंदों को महज 750 रुपए में प्रति डायलिसिस का खर्च लिया जाता है.

इतना ही नहीं कोई अगर इतने पैसे भी देने में सक्षम नहीं होता तो उसका इलाज गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा राजौरी गार्डन की तरफ से मुफ्त किया जाता है. गुरुद्वारे के प्रधान सरदार हरमनजीत सिंह ने बताया कि उनकी और उनके कमेटी में बैठे सभी सदस्यों का एक ही भाव है कि लोगों की अधिक से अधिक सेवा करना.

इसे भी पढ़ें:गुरुद्वारा बाला साहिब के किडनी डायलिसिस अस्पताल में हुए हादसे की जांच हो : पम्मा

उन्होंने बताया कि यहां फिलहाल डायलिसिस के लिए 10 बेड है, जो आने वाले कुछ दिनों में 20 तक कर दिए जाएंगे और खास बात यह कि सारी मशीनें जापानी टेक्नोलॉजी की हैं. जो मेदांता, बीएल कपूर जैसे बड़े हॉस्पिटल्स में लगे हैं.

गुरुद्वारे में 750 रुपये में डायलिसिस

मतलब साफ है कि कम पैसे में बेहतर तरीके से और बेहतरीन और अनुभवी डॉक्टर यहां आने वाले मरीजों का डायलिसिस करते हैं. इस बात से ना सिर्फ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा मैनेजमेंट कमेटी के लोग उत्साहित हैं. इलाज कराने वाले लोग इस सुविधा को काफी राहत भरा मानते हैं.

लोगों का कहना है कि डायलिसिस बाहर इतना महंगा है कि इस बीमारी से ग्रसित लोग जरुरत पड़ने पर हर बार डायलिसिस नहीं करा सकते हैं. वैसे लोगों के लिए तो राजोरी गार्डन के इस गुरुद्वारे में दी जा रही यह सुविधा किसी जीवनदान से कम नहीं है, क्योंकि कई बार मरीजों को सप्ताह में दो से तीन बार भी कराना पड़ता है, ऐसे में यहां लोगों को बहुत राहत मिलती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 15, 2022, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.