दिल्ली

delhi

Congress Protest : कांग्रेस नेता रंधावा ने पुलवामा अटैक पर उठाया सवाल, कहा- चुनाव जीतने के लिए तो नहीं करवाया गया था हमला

By

Published : Mar 13, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 6:06 PM IST

Congress Protest
Congress Protest

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पुलवामा हमला कहीं चुनाव जीतने के लिए तो नहीं हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर हम बीजेपी को समाप्त कर दें, तो जूएं (अडानी) स्वयं ही समाप्त हो जाएंगे. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पुलवामा अटैक पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सवाल उठाया था.

कांग्रेस नेता रंधावा ने पुलवामा अटैक पर उठाया सवाल

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस ने जयपुर में चलो राजभवन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान मोदी सरकार की ओर से अडानी समूह को दिए जा रहे लाभ के खिलाफ जमकर हमला बोला. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने संबोधन में पुलवामा हमले को लेकर सवाल खड़े कर दिए. रंधावा ने कहा कि हमारा गांव पाकिस्तान से महज 5 किलोमीटर दूरी पर है. हम कभी पाकिस्तान से नहीं डरते और मोदी कहते हैं कि हम उनको घुस कर मारेंगे.

रंधावा ने कहा कि अरे भाई वह पुलवामा कैसे हो गया, उसकी इंक्वायरी करवाओ, आज तक जवानों का पता नहीं चला कि वह कैसे शहीद हो गए. कहीं इलेक्शन लड़ने के लिए तो ऐसा नहीं कर दिया. सीधे तौर पर पुलवामा आतंकी हमले पर ही रंधावा ने सवाल उठाए. इस हमले की इंक्वायरी की मांग रख दी और साथ ही यह भी कहा कि कहीं यह हमला इलेक्शन लड़ने के लिए तो नहीं हुआ था ? हमारी लड़ाई अडानी अंबानी से नहीं हमारी लड़ाई बीजेपी से है, अगर बीजेपी मर गई तो जुएं (अडानी) स्वयं ही मर जाएंगे.

इस प्रदर्शन में बोल रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि भैंस को मार दिया जाए तो जुएं तो खुद ही मर जाती है, ठीक इसी तरह अगर बीजेपी को मार दो अडानी इनके साथ ही मर जाएगा. उन्होंने कहा कि सब अडानी की बात कर रहे है. जबकि सबको मोदी-मोदी करना चाहिए. यह मोदी देश का बेड़ा गर्क कर रहा है. बीजेपी शासित केंद्र सरकार देश को बेच रहा है, ऐसे में हमारी लड़ाई अडानी के साथ नहीं है बल्कि सीधे बीजेपी के साथ है.

पढ़ें :अडानी समूह को मोदी सरकार के सहयोग के आरोप पर जयपुर में कांग्रेस का 'राजभवन मार्च' आज

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. रंधावा ने कहा कि हिंदुस्तान गुलामी की तरफ बढ़ रहा है. जब भारत गुलाम था, तब भी कांग्रेस नेता आजादी के लिए लड़ रहे थे. उन्होंने यह नहीं सोचा था कि वह मंत्री बनेंगे. अपने भाषण के दौरान सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि जब अंग्रेज भारत आए थे, तो ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर आए थे. मोदी जी अडानी के रूप में ईस्ट इंडिया कंपनी लेकर आए हैं. आज देश की पॉलिसी को अडानी जैसे कारोबारी तय कर रहे हैं, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इस भाषण में शहीदों की शहादत का जिक्र भी किया, तो साथ ही उन्होंने ईआरसीपी का मसला भी उठाया. बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी पुलवामा अटैक पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सवाल उठाया था.

भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का पलटवार...

रंधावा के बयान पर भड़की भाजपा : भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बयान देकर देश की शहादत का अपमान किया है. माननीय प्रधानमंत्री जी की पद की गरिमा को अपमानित किया है, पूरे देश को अपमानित किया है. रंधावा का बयान इनकी कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के विचारों से मेल खाता है, जिस तरह वह विदेशों में जाकर देश की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हैं. यह कांग्रेस पार्टी की फितरत है, इस तरीके से बार-बार शहादत का अपमान करना, देश का अपमान करना, देश के लोकतंत्र की मर्यादा का अपमान करना.

पूनिया ने कहा कि मिस्टर रंधावा, शहादत पर कभी सियासत नहीं होती है. इसलिए यह नहीं भूलना चाहिए कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने सियासत नहीं की, अपना बलिदान देकर आजादी दिलवाई थी. देश के लोकतंत्र की कोई रक्षा करता है तो देश की सीमा के भीतर और सीमा के बाहर काम करने वाले वह तमाम सैनिक देश की रक्षा करते हैं. मुझे लगता है कि जो रंधावा का बयान है, यह कांग्रेस के उस चरित्र का चित्रण करता है, जिसमें लगातार देश के खिलाफ, सेना के खिलाफ, शहादत के खिलाफ कांग्रेस नेताओं की लगातार बयानबाजी इस बात को साबित करती है.

ओम माथुर ने साधा निशाना...

कांग्रेस बदतमीजी से बाज नहीं आ रही :बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद ओम माथुर ने सोशल मीडिया के जरिए रंधावा को निशाने पर लिया. माथुर ने कहा कि कांग्रेस अभी भी बदतमीजी से बाज नहीं आ रही है. राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान कांग्रेस के नय करतूत दिखाता है. देश अपने सर्वाधिक लोकप्रिय नेता के लिए ऐसी भाषा बर्दाश्त नहीं करेगा और भविष्य में इस पार्टी का अस्तित्व समाप्त करने का काम करेगा.

Last Updated :Mar 13, 2023, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details