दिल्ली

delhi

पंजाब: लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट मामले में मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Dec 2, 2022, 7:01 AM IST

Updated : Dec 2, 2022, 7:47 AM IST

पंजाब के लुधियाना में पिछले साल कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट मामले के मुख्य साजिशकर्ता आरोपी हरप्रीत सिंह को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है.

NIA arrests main accused Harpreet Singh in Ludhiana court blast case
Eएनआईए ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तारtv Bharat

नई दिल्ली:राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले के मुख्य आरोपी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया कर लिया है. आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया गया. एनआईए ने हरप्रीत सिंह पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

घटना के बाद से हरप्रीत सिंह फरार चल रहा था. हरप्रीत सिंह के खिलाफ विशेष एनआईए अदालत से गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था. साथ ही लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. पाकिस्तान स्थित इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) के स्वयंभू प्रमुख लखबीर सिंह रोडे के सहयोगी के रूप में हरप्रीत सिंह दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था.

इस विस्फोट में एक की मौत गयी थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक दिसंबर को फरार कथित आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कुआलालम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- पंजाब : पाकिस्तान ने गलती से सीमा पार गए बीएसएफ जवान को सौंपा

Last Updated :Dec 2, 2022, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details