ETV Bharat / bharat

नौसैनिक जहाजों ने दक्षिण चीन सागर में तैनाती के तहत मनीला, फिलीपींस की यात्रा की - Naval Ships in Manila Philippines

author img

By IANS

Published : May 23, 2024, 10:08 PM IST

Naval ships visit Manila: इंडियन नेवी के पूर्वी बेड़े की परिचालन के तहत नौसैनिक जहाजों ने दक्षिण चीन सागर में मनीला, फिलीपींस का दौरा किया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए यह भारत की 'एक्ट ईस्ट' और 'सागर' नीति के अनुसरण में प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है.

Etv Bharat
नौसैनिक जहाजों ने मनीला, फिलीपींस का दौरा किया (PIB)

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े की परिचालन तैनाती के तहत नौसेना के जहाज दिल्ली, शक्ति और किल्टन ने दक्षिण चीन सागर में मनीला, फिलीपींस का दौरा किया. इस दौरे ने फिलीपींस के साथ भारत के मजबूत संबंधों को और मजबूत करने की उसकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया. पोर्ट कॉल भारत और फिलीपींस के बीच मजबूत राजनयिक और रक्षा संबंधों का एक प्रमाण है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए यह भारत की 'एक्ट ईस्ट' और 'सागर' नीति के अनुसरण में प्रतिबद्धता का प्रदर्शन है.

रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि पोर्ट कॉल में भारतीय और फिलीपींस नौसेना के कर्मियों के बीच विषय विशेषज्ञ आदान-प्रदान (एसएमईई), खेल कार्यक्रम, क्रॉस डेक दौरे, सांस्कृतिक आदान-प्रदान और सहयोगी सामुदायिक आउटरीच कार्यक्रम शामिल थे. फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट और जहाजों के कमांडिंग ऑफिसर आर. एडमिरल राजेश धनखड़, ने कमांडर फिलीपीन फ्लीट (सीपीएफ), आर. एडमिरल रेनाटो डेविड, और डिप्टी कमांडेंट फॉर ऑपरेशंस, फिलीपीन कोस्ट गार्ड, वी एडमिरल रोलैंडो लिज़ोर पुंजालन जूनियर, के साथ बातचीत की.

फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट ने फ्लैग ऑफिसर इन कमांड, वाइस एडमिरल टोरिबियो डुलिनयान अदासी जेटी के साथ आपसी हितों के मामलों, सहयोग के अवसरों एवं क्षेत्र में और उससे परे भी मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर व्यापक चर्चा की. इस यात्रा ने भारत और फिलीपींस की नौसेनाओं के बीच नौसैनिक सहयोग और अंतर-संचालनीयता को बढ़ाने पर चर्चा का अवसर प्रदान किया.

ये भी पढ़ें: कौन तय करता है आर्मी, नेवी और एयरफोर्स की यूनिफॉर्म का रंग? हर कलर की होती हो अपनी खासियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.