दिल्ली

delhi

तारों के जाल में फंसा बंदर, रेस्क्यू के दौरान पहुंच गई बंदरों की पूरी टोली

By

Published : Apr 13, 2022, 5:54 PM IST

घर के बाहर कपड़े सुखाने वाली तार में एक बंदर जा उलझा. उसके बाद उसने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा. घर वालों की भी हालत खराब हो गई. आखिरकार उन्होंने वन विभाग को सूचित किया. इसके बाद उसे किस तरह बाहर निकाला गया, देखिए वीडियो.

monkey rescued
बंदर को किया गया रेस्क्यू

हरिद्वार : हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र में बंदरों की टोली जब एक घर के छत पर धमाचौकड़ी मचा रही थी. इसी दौरान एक बंदर कपड़े सुखाने वाले तारों में उलझ गया. काफी प्रयास के बाद भी वह निकल न सका. उसके शोर मचाने से उसकी टोली में मौजूद अन्य बंदर भी वहां जुट गए. यह नजारा देख किसी की भी उसे निकालने की हिम्मत नहीं हुई. सूचना पर पहुंची राजाजी और हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने बंदर का रेस्क्यू किया. हरिद्वार वन प्रभाग के रेंज अधिकारी दिनेश नौडियाल ने बताया कि शहर में बंदरों का आतंक है. अक्सर ही इस तरह की सूचना मिलती रहती है. इस बंदर को प्रशिक्षित कर्मियों ने रेस्क्यू किया है. इलाज के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा.

बंदर को किया गया रेस्क्यू

ABOUT THE AUTHOR

...view details